राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Alwar: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत

By

Published : May 17, 2023, 12:44 PM IST

अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Two killed in Alwar road accident) गया है.

Road Accident in Alwar
Road Accident in Alwar

मेव पंचायत सदर शेर मोहम्मद

अलवर.जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

दरअसल, हादसे के दौरान दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार में बैठकर एक ही परिवार के सात लोग जा रहे थे. तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए तो वहीं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक रिश्ते में चाची-भतीजा बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. साथ ही दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और बताया गया कि परिजनों की मौजूदगी में दोनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur: धौलपुर में पलटी निजी बस, 22 जख्मी, कई की स्थिति नाजुक, शराब के नशे में धुत था चालक

मेव पंचायत सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि एक ही परिवार के लोग गुजरात से देवंवत यूपी जा रहे थे. तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलट गई. जिसमें एक ही परिवार के यूसुफ, सलीम, अब्दुल्ला हाफिज तहीम घायल हो गए. जबकि चाची रासीदा और भतीजा हाफिज की मौत हो गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और राशिदा का शव लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जबकि हाफिज के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

घटना की सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी पहुंचे और पूरे घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. हादसे की जानकारी मिलने के बाद अलवर मेव समाज के जनप्रतिनिधि मौलाना व अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों से बातचीत करके उनके भोजन की व्यवस्था कराई गई. घायलों ने बताया कि वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी लक्ष्मणगढ़ के पास एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details