राजस्थान

rajasthan

Protest in Alwar: रोजगार विभाग के कार्यालय पर लटकाया ताला, कहा- कंपनियां स्थानीय युवाओं को नहीं दे रही रोजगार

By

Published : May 26, 2022, 4:26 PM IST

अलवर में रोजगार विभाग पर जिले के युवाओं को नौकरी नहीं देने का मामला सामने आया है. रोजगार विभाग (Protest against Employment Department in Alwar) की ओर से निकाले गए आदेश को लेकर बेरोजगार युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने विभाग की तालाबंदी करने की भी धमकी दी है.

Protest against Employment Department in Alwar
रोजगार विभाग के खिलाफ अलवर के युवाओं का प्रदर्शन

अलवर.रोजगार विभाग की ओर से आयोजित मेले में जिले के युवाओं को नौकरी नहीं देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रोजगार विभाग (Protest against Employment Department in Alwar) ने एक आदेश निकाला था. जिसके विरोध में अलवर में बेरोजगार युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलवर में कंपनियां काम कर रही हैं और अलवर के स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर आगे भी कंपनी इस तरह की लापरवाही बरतेगी. तो रोजगार विभाग की तालाबंदी की जाएगी.

अलवर राजस्थान की औद्योगिक राजधानी है. अलवर में छोटी-बड़ी 25 हजार औद्योगिक इकाइयां हैं. इनमें लाखों श्रमिक काम करते हैं. लेकिन औद्योगिक इकाइयों में लंबे समय से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का मामला तूल पकड़ रहा है. इसको लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है. बेरोजगार युवा मंत्री, विधायक और अधिकारियों को घेराव कर चुके हैं. युवाओं ने कहा अलवर में लगने वाली औद्योगिक इकाइयां यहां का पानी इस्तेमाल करती हैं. सरकार से छूट लेती हैं. लेकिन स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाता है. इसके चलते अलवर में युवा बेरोजगार रह जाते हैं.

बेरोजगार युवाओं ने रोजगार विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

पढ़ें. Rojgar Sansad in Jaipur : रोजगार नीति को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी, देशभर के युवा होंगे संगठित

मुद्दे का नहीं हुआ समाधान: सालों से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और औद्योगिक इकाइयों में आरक्षण देने की मांग उठ रही है. इसको लोगों ने हर मोर्चे पर उठाया है. तो प्रदेश की विधानसभा तक भी ये मुद्दा उठ चुका है. लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. हाल ही में जिला रोजगार विभाग ने स्थानीय युवाओं को एक कंपनी में रोजगार नहीं देने का आदेश निकाला. इसके विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता और युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में युवा गुरुवार को अलवर के रोजगार कार्यालय पहुंचे और बेरोजगार कार्यालय पर ताला लटकाया.

रोजगार विभाग के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन

भाजपा नेता जले सिंह ने कहा कि अगर फिर से इस तरह का आदेश निकाला गया, तो अलवर के रोजगार कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी. जब युवाओं को विभाग रोजगार नहीं दे सकता, तो उस विभाग का अलवर में कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा कि अलवर के 2 कैबिनेट मंत्री सरकार में हैं. इसके बाद भी अलवर के युवा बेरोजगार हैं. युवाओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान बेरोजगारी बढ़ी है. सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया. बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details