राजस्थान

rajasthan

Case against In Laws : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगा दिया धरना

By

Published : Mar 10, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 11:54 PM IST

अलवर के खैरथल थाना क्षेत्र के हरसौली में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगा ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Married woman suspicious death in Alwar, her family filed case of murder against in laws
Case against In Laws : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगा दिया धरना

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अलवर. जिले के खैरथल थाना क्षेत्र हरसौली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.

मृतका के भाई नितिन ने बताया कि उसकी बहन करिश्मा शर्मा बुधविहार की रहने वाली थी. जिसकी शादी हरसौली निवासी अमित मिश्रा के साथ 1 फरवरी, 2018 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी. नितिन का आरोप है कि शादी के बाद से ही सास दीपा मिश्रा, पति अमित मिश्रा, ससुर अशोक मिश्रा और देवर प्रदीप मिश्रा और उसकी पत्नी मनीषा मिश्रा दहेज कम लाने के लिए करिश्मा को ताने मारकर परेशान करते थे. इस पर करिश्मा शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हो गई थी. कई बार करिश्मा ने उनका विरोध किया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने और उसका जीना दुश्वार कर दिया.

पढ़ें:Suspicious Death : 7 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

उनका आरोप है कि दहेज की मांग की पूर्ति नहीं होने पर उन्होंने करिश्मा की हत्या कर दी. 9 मार्च को करिश्मा ने फोन पर बताया थाा कि पति, ससुर, सास, देवर और देवरानी प्रताड़ित कर रहे हैं. जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके बाद करिश्मा के ससुर अशोक मिश्रा का फोन आया कि तुम्हारी बहन करिश्मा खत्म हो चुकी है. करिश्मा के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने साजिश के तहत हत्या की है. हत्या करने के बाद वे मौके से फरार हो गए.

पढ़ें:विवाहिता की संदिग्ध मौत, भाई ने जीजा पर लगाया हत्या का आरोप

मामले की सूचना खैरथल थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. महिला के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला अस्पताल के सामने धरना दिया. इस पर कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस पर परिजनों ने अस्पताल परिसर से धरना समाप्त कर दिया और पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई.

Last Updated :Mar 10, 2023, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details