राजस्थान

rajasthan

बहरोड़ में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक की हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2021, 6:43 PM IST

बहरोड़ पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Alwar news, murder of drug de-addiction center operator Behror
बहरोड़ में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक की हत्या

बहरोड़ (अलवर). कस्बे के नारनोल मार्ग पर बने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक की हत्या कर फरार चल रहे मुख्य आरोपी अनूज को बहरोड़ पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है.

सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि 11 जून की रात को नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र संचालक पवन की हत्या कर दी गई थी. पवन केंद्र में सो रहा था, इसी दौरान 6 से अधिक लोगों ने तवे और रॉड से हमला कर मौके से फरार हो गए. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें.फर्जीवाड़ा कर हासिल की पूर्व सैनिक की चेकबुक...और खाते से उड़ा दिए 6 लाख रुपये...दो आरोपी गिरफ्तार

मृतक के भाई ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसमें मुख्य आरोपी अनूज निवासी पनियाला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के अन्य साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी अनुज को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details