राजस्थान

rajasthan

अपने पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर अलवर मॉब लिंचिंग से हो रहा बदनाम

By

Published : Oct 16, 2019, 8:33 AM IST

पर्यटन और धार्मिक स्थलों के लिए मशहूर अलवर अब मॉब लिंचिंग के कारण देश-विदेश में बदनाम हो रहा है. देश में मॉब लिंचिंग का कानून बनने के बाद भी अलवर में ये घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.

अलवर न्यूज, alwar news, alwar mob lynching news, अलवर मॉब लिंचिंग, mob lynching

अलवर.जिले में 20 से अधिक पर्यटन स्थल है. यहां महाराजा भर्तहरि सहित कई साधू-संतों ने कभी तपस्या की थी. अलवर की धरती को तपोस्थली भी कहा जाता है, लेकिन इन दिनों मॉब लिंचिंग की घटनाओं के चलते शहर लगातार बदनाम हो रहा है.

अलवर में लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं

सोमवार को भिवाड़ी में चोरी के शक पर 15 से 20 लोगों ने 3 लोगों को जमकर पीटा. यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले अलवर में छोटी-बड़ी 20 के अधिक घटनाएं हो चुकी है. कुछ दिनों पहले लगातार बच्चा चोरी, बाइक चोरी के शक पर लोगों ने कई लोगों को जमकर पीटा, तो वहीं उससे पहले गो तस्करी के रूप में मॉब लिंचिंग के मामले सामने आ चुके हैं. इन घटनाओं के चलते तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें- अलवर में फिर भीड़ ने 3 युवकों की कर दी पिटाई, एक घायल की हालत गंभीर

इन सभी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने मॉब लिंचिंग का नया कानून भी बनाया और इसमें कठोर सजा का प्रावधान रखा. लेकिन इन सब के बावजूद भी अलवर में लगातार घटनाओं का सिलसिला जारी है. पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. न ही इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इसलिए यहां लगातार लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. यहां 2 एसपी लगने के बाद भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. अलवर प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जिसमें दो एसपी सरकार ने लगाए हैं.

Intro:अलवर
पर्यटन व धार्मिक स्थलों के लिए जाने जाने वाला अलवर मॉब लिंचिंग के कारण देश विदेश में बदनाम हो रहा है। देश में मॉब लिंचिंग का कानून बनने के बाद भी अलवर में यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।


Body:अलवर जिले में 20 से अधिक पर्यटन स्थल है। तो वहीं महाराजा भर्तहरि सहित कई साधू संतों ने अलवर में तपस्या की थी। अलवर की धरती को तपोस्थली भी कहा जाता है। लेकिन इन दिनों अलवर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के चलते लगातार बदनाम हो रहा है। सोमवार को अलवर के भिवाड़ी में चोरी के शक पर 15 से 20 लोगों ने 3 लोगों को जमकर पीटा। यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले अलवर में छोटी बड़ी 20 के अधिक घटनाए हो चुकी है। कुछ दिनों पहले लगातार बच्चा चोरी, बाइक चोरी के शक पर लोगों ने कई लोगों को जमकर पीटा। तो वहीं उससे पहले गौ तस्करी के रूप में कई मॉब लिंचिंग के मामले सामने आ चुके हैं। मॉब लिंचिंग के दौरान तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालात खराब हो तो देख सरकार ने मोब लिंचिंग का नया कानून बनाया। तो वहीं इसमें कठोर सजा का प्रावधान रखा। लेकिन उसके बाद भी अलवर में लगातार घटनाओं का सिलसिला जारी है।


Conclusion:तुम ही नहीं कानून की सबसे अलवर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ना ही इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसलिए अलवर में लगातार लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। तो वही जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अलवर जिले में 2 एसपी लगने के बाद भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। अलवर राजस्थान का पहला ऐसा जिला है। जिसमें दो एसपी सरकार द्वारा लगाए गए हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details