ETV Bharat / state

अलवर में फिर भीड़ ने 3 युवकों की कर दी पिटाई, एक घायल की हालत गंभीर

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:56 AM IST

अलवर जिले के भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत सूरज सिनेमा के पास करीब 20 से ज्यादा लोगों ने 3 लोगों की बेहरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही उन्हें जलाने का भी प्रयास किया. चोरी के शक के आधार पर करीब 20 से ज्यादा लोगों के द्वारा की गई मारपीट को इस बार भी पुलिस मॉब लिंचिंग से जुड़ा मामला नहीं मान रही है. बल्कि चोरों के द्वारा चोरों की पिटाई की बात में लगी रही.

अलवर समाचार, भिवाड़ी फूलबाग थाना, अलवर तीन लोगों की बेहरहमी से पिटाई, अलवर पुलिस, alwar news, bhiwadi phulbagh police station, alwar three people beaten, alwar police

भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाना अंतर्गत सूरज सिनेमा के पास करीब 20 से ज्यादा लोगों ने 3 लोगों की बेहरहमी से पिटाई कर दी. हालांकि, इस घटना के बाद एएसपी, डीएसपी सहित सभी अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी है. अज्ञात लोगों द्वारा की गई पिटाई के बाद 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अलवर में फिर भीड़ ने 3 युवकों की कर दी पिटाई

जिनका भिवाड़ी के निजी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना के बाद एएसपी अरुण और डीएसपी हरिराम कुमावत ने घायलों से बात की, लेकिन मीडिया के सवालों से दोनों ही अधिकारी बचते रहे. घायल सुंदर ने बताया कि वो अपने सूअरों को ढूंढने के लिए जसवंत और प्रकाश के साथ सूरज सिनेमा के पास गया था.

जहां एक कम्पनी के पास दो गाड़ी में करीब 20 से ज्यादा लोग आए और बगैर उनसे कुछ पूछे उन पर लाठी-डंडों से मारने लगे. वहीं घायल जसवंत ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति ने उन पर मिट्टी का तेल डालकर जलती हुई तिल्ली फेंक दी.

यह भी पढ़ें- लंबी बीमारी से परेशान मरीजों के लिए राहत की खबर, अब अलवर अस्पताल से मिल सकेगी एक माह की दवा

बड़ी मुश्किल से वो आग से बच पाए. लेकिन फिर भी अज्ञात हमलावर उनको तब तक पीटते रहे, जब तक वो अधमरे नहीं हो गए. हालांकि, पुलिस घायलों से शिकायत लेकर कार्रवाई की बात जरूर कह रही है. लेकिन सवाल यह है कि ये आखिर अलवर जिले में मॉब लिंचिंग जैसी वारदातें कब थमेंगी.

Intro:एंकर - भिवाडी के फूलबाग थाना अंतर्गत सूरज सिनेमा के पास करीब 20 से ज्यादा लोगो ने तीन लोगों की बेहरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही उन्हें जलाने का भी प्रयास किया। चोरी के शक के आधार पर करीब 20 से ज्यादा लोगो के द्वारा की गयी मारपीट को इस बार भी पुलिस मॉबलीचिंग से जुड़ा मामला नही मान रही बल्कि चोरो के द्वारा चोरो की पिटाई की बात में लगी रही। Body:हालांकि इस घटना के बाद एएसपी डीएसपी सहित सभी अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी। अज्ञात लोगों की पिटाई के बाद तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए जिनका भिवाडी के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना के बाद एएसपी अरुण मच्या और डीएसपी हरिराम कुमावत ने घायलों से बात की लेकिन मीडिया के सवालों से दोनों ही अधिकारी बचते रहे। घायल सुरेंदर बाल्मीकि ने बताया कि वो अपने सुअरो को ढूंढने के लिए जसवंत और प्रकाश के साथ सूरज सिनेमा के पास गया था। जहाँ एक कम्पनी के पास दो गाड़ी में करीब 20 से ज्यादा लोग आए और बगैर उनसे कुछ पूछे उनपर लाठी डंडो से मारने लगे। वहीं घायल जसवंत ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति ने उनपर मिट्टी का तेल डालकर जलती हुई तिल्ली फेंक दी। बड़ी मुश्किल से वो आग से बच पाए। Conclusion:लेकिन फिर भी अज्ञात हमलावर उनको तब तक पीटते रहे जब तक वो अधमरे नही हो गए। हालांकि पुलिस ने घायलों से शिकायत लेकर कार्यवाई की बात जरूर कह रही है लेकिन सवाल की ये की आखिर अलवर जिले में कब थमेगी मॉब लीचिंग की वारदातें।

बाइट: सुंदर घायल

बाईट: जसवंत घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.