राजस्थान

rajasthan

Firing in Bhiwadi: लूट के इरादे से बदमाशों ने बैंक के बाहर की कई राउंड फायरिंग, दो गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 12:38 AM IST

भिवाड़ी में गुरुवार दोपहर को बैंक के सामने लूट की नीयत से कई (Firing in Bhiwadi) राउंड फायरिंग की गई. बदमाशों ने बैंक से पैसों से भरा बैग लेकर निकल रहे महिला और पुरुष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाश महिला से बैग छिनने लगे लेकिन लोगों को एकत्रित होता देख दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पूछताछ की जा रही है.

Firing outside bank in Bhiwadi
भिवाड़ी में लूट के इरादे से फायरिंग

भिवाड़ी.जिल में गुरुवार दोपहर को यस बैंक के सामने दिनदहाड़े लूट के इरादे से हुई 4 से 5 राउंड फायरिंग (Firing outside bank in Bhiwadi) से इलाके में दहशत फैल गई. जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के रीको चौक पर स्थित यस बैंक के सामने एक महिला और पुरुष बैग में रुपए लेकर जा रहे थे. तभी अचानक दो बदमाशों ने आकर उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे.

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जैसे ही एकत्रित होने लगे, बदमाश महिला को छोड़कर पीछे से आ रही एक बाइक पर बैठकर फरार हो गए. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिस पर भिवाड़ी पुलिस एसपी शांतनु कुमार सिंह, एडिशनल एसपी विपिन शर्मा, भिवाड़ी थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी, डीएसपी जसवीर मीणा सहित क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले एक आरोपी को दबोच लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी दंपति रेखा अपने पति राजकुमार के साथ बैंक से ₹2 लाख की नकदी लेकर निकली थी. आरोपी मीरचंद उर्फ मिंटू ने अपनी पत्नी को बैंक में पहले से ही बैठाया हुआ था. जो उसे उस आदमी की जानकारी दे सके जो कोई बड़ी राशि लेकर बैंक से निकलने वाला है. मीरचंद उर्फ मिंटू अपने साथियों के साथ बैंक के बाहर रीको चौक के पास घात लगाए बैठा था.

पढ़ें. Firing in Kota: देर रात मंडी जा रहे मुनीम पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, चाकू मार लूटा हजारों रुपए से भरा बैग

पत्नी भी थी लूट की साजिश में शामिल: जैसे ही मिंटू की पत्नी ने अंदर से एक महिला को उसके पति के साथ ₹2 लाख की नकदी लेकर बैंक से निकलने की सूचना दी, मिंटू और उसके साथियों ने लूट की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन हड़बड़ाहट में वे वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और पुलिस ने मौके पर दबोचे गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ कि तो पूरा राज खुल गया.

मीर चंद उर्फ मिंटू और उसकी पत्नी को भिवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित दंपति के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया की घटना में पैसे लेकर जा रही रेखा को पैर में छर्रे लगने से वो घायल हो गई थी. जिसको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Last Updated :Jun 24, 2022, 12:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details