राजस्थान

rajasthan

कांग्रेस लोकसभा प्रभारी के सामने छलका कार्यकर्ताओं का दर्द, बोले- हमारी कोई नहीं सुनता, न घर के रहे न घाट के

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 4:39 PM IST

Congress Meeting in Behror, अलवर में कांग्रेस लोकसभा प्रभारी और गुजरात कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह पटेल के सामने कार्यकर्ताओं की पीड़ा सामने आई. लोगों ने कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार होने के वाबजूद हमारी कोई नहीं सुनता. हम न घर के रहे न घाट के. कार्यकर्ताओं का मनोबल का टूट चुका है.

Congress Meeting in Behror
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी

किसने क्या कहा, सुनिए...

बहरोड़. अलवर के बहरोड़ में आयोजित कांग्रेस की विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को हुई बैठक में बहरोड़ कांग्रेस के नेताओं ने गुजरात कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह पटेल के सामने अपनी पीड़ा जाहिर की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज हमारी स्थिति काफी दैनिए हो गई है. हम न घर के रहे और न ही घाट के. जब हमारी सरकार में हमारी ही नहीं सुनी जाती तो फिर किस के लिए काम करें.

बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने तो बहरोड़ से कांग्रेस पार्टी को जड़ से ही खत्म कर दिया. हमारा आपसे निवेदन है कि अब दो महीने बचे हैं, इसलिए कार्यकर्ता की सुनें ताकि आने वाले विधानसभा में एकजुट होकर पार्टी को जीताकर भेजेंगे. अगर राजस्थान से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की नहीं, सुनी तो आने वाले समय मे कांग्रेस पार्टी खत्म हो जाएगी.

पढ़ें :RSS और भाजपा की चूलें हिली 'इंडिया' गठबंधन से, इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे की भूमिका जो मुझसे भी सीनियर : अशोक गहलोत

वहीं, अलवर प्रभारी हिम्मत पटेल ने कहा कि आपकी भावनाओं को समझता हूं. आपने जो बातें मुझे बताई हैं, उसको मैं पार्टी के आला अधिकारियों को बताऊंगा. इसके साथ ही आने वाले चुनाव में अब सब एकजुट होकर लग जाएं, ताकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार दोबारा से बने. राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक लेकर जाए, ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके.

इस दौरान सभी लोगों ने बहरोड़ से कांग्रेस पार्टी को जीताकर भेजने की शपथ ली. आपको बता दे कि बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दे रखा है, जिसके कारण बहरोड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है और उसके कारण लोगों के काम नहीं होने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कई बार अवगत करा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details