राजस्थान

rajasthan

अजमेर में विषाक्त भोजन खाने से भाई-बहन की मौत

By

Published : Aug 24, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 8:52 PM IST

अजमेर के केकड़ी में विषाक्त भोजन खाने से चार बच्चों की तबीयत खराब हो गई. जिसमें दो मासूमों की मौत हो गई. मृतक सगे भाई बहन है.

Siblings die due to food poisoning, Ajmer news
विषाक्त भोजन खाने से भाई-बहन की मौत

केकड़ी (अजमेर).केकड़ी थाना इलाके के खवास में विषाक्त भोजन खाने (food poisoning) से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं मृतक के नाना ने परिजनों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. फिलहाल, मामले में केकड़ी पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को खाना खाने के बाद अलसुबह 10 वर्षीय बालक खुशीराम की अचानक तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने बालक को खवास में निजी उपचार के बाद केकड़ी अस्पताल में भर्ती करवा दिया था. जहां इलाज के दौरान खुशीराम ने दम तोड़ दिया. परिजन बच्चे के शव को लेकर खवास चले गए और उसका दाहसंस्कार कर दिया. इसी दौरान मृतक की बहन सोनिया, राधिका और पूजा को भी उल्टी की शिकायत होने पर परिजनों ने केकड़ी के जिला चिकित्सालय में लेकर आए और भर्ती करवाया.

यह भी पढ़ें.पार्षद सरेंडर : ब्यावर नगर परिषद के फरार पार्षद सुरेंद्र सोनी का सरेंडर, ढाई लाख की रिश्वत के हैं आरोप

चिकित्सकों ने सोनिया की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया. परिजन बच्ची को लेकर भीलवाड़ा जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन मृतक सोनिया के शव को लेकर खवास आए और दाह संस्कार की तैयारी शुरु कर दी.

विषाक्त भोजन खाने से भाई-बहन की मौत

इस दौरान मृतक बच्चों के नाना उनियारा निवासी देवालाल ने पुलिस में शिकायत कर दी कि परिवार के लोगों ने उसके नातिन को जहर देखकर मार दिया है. पुलिस ने तुरंत खवास पहुंचकर मृतक सोनिया के शव को कब्जे में लिया ओर दाह संस्कार की तैयारी को रूकवा दिया. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों की मां अपने पीहर उनियारा में राखी के मौके पर गई हुई थी. जबकि उसके पिता पास के गांव आलोली गए हुए थे, जो कि रात को 2 बजे अपने घर पर पहुंचे थे. माता-पिता के बाहर होने पर सभी बच्चे बड़े पिता और मम्मी के पास ही थे.

यह भी पढ़ें.जेल में मारपीट से आहत कैदी ने परिजनों को किया वीडियो काल, कहा की मैं कर लूंगा सुसाइड...घबराए परिजन पहुंचे जयपुर

ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर समय सभी बच्चे बड़े पिता और मम्मी के पास ही रहते थे. परिवार के सभी बच्चों ने शाम को साथ खाना खाया था. खाना खाने के बाद किसी तरह की कोई दिक्कत नही थी. अलसुबह मासूम बच्चों की तबियत बिगड़ गई थी. फिलहाल दो बच्चियां राधिका और पूजा भीलवाड़ा अस्तपाल में भर्ती है.

इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि धर्मीचंद न्याती का कहना है कि परिवार के सभी लोगों ने एक साथ भोजन किया था. मामला फूड पॉयजनिंग का है. थाना उपनिरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया है. घर में किसी भी प्रकार का कोई कीटनाशक नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :Aug 24, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details