राजस्थान

rajasthan

राहुल के टेंट से हटे भाजपा सांसद मीणा, कहा - सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल करेगा राहुल से मुलाकात

By

Published : Dec 18, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 4:23 PM IST

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का चल रहा धरना रविवार को समाप्त (BJP MP strike ends) हो गया. प्रशासन के कहने पर मीणा ने सात अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल बनाए. यह प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी समस्याओं को उठाएगा. वहीं, राहुल से मुलाकात के क्रम में मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ ही सूबे के सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे.

BJP MP Kirori Lal Meena
BJP MP Kirori Lal Meena

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा

अलवर. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' 19 दिसंबर को अलवर में प्रवेश करेगी. जिले के राजगढ़ स्थित सुरेर में राहुल गांधी के स्वागत के लिए टेंट लगाया गया है, जहां शनिवार को अचानक भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा विभिन्न मांगों को लेकर राजगढ़ से न्याय यात्रा निकाले. इस दौरान रास्ते में पड़े राहुल गांधी के टेंट पर मीणा ने अपने समर्थकों के साथ कब्जा कर लिया. जिसे देख मौके पर प्रशासन और कांग्रेस नेताओं के (BJP MP Kirori Lal Meena in alwar) आने का सिलसिला शुरू हो गया और सभी मीणा से लगातार वार्ता करते रहे हैं. वहीं, रविवार सुबह भी ये सिलसिला जारी रहा और आखिरकार प्रशासन और नेताओं से वार्ता के बाद मीणा ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की.

कब्जा नहीं, रात गुजारने आया था... इससे पहले मीणा कहा कि वो आम लोगों की हित व समस्याओं को लेकर मैदान में उतरे, क्योंकि सूबे की सरकार ने जनता की समस्याओं को (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) दरकिनार कर दिया है. जिसकी बानगी समय-दर-दर देखने को मिलते रही है. इधर, राहुल गांधी के टेंट पर कब्जे के सवाल पर मीणा ने कहा कि उन्होंने कोई कब्जा नहीं किया, बल्कि रात गुजारने को यहां ठहरे थे.

इसे भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : अधिकारी व नेताओं की वार्ता रही विफल, किरोड़ी लाल मीणा टेंट में ही गुजारेंगे रात

इस दौरान मीणा ने आगे कहा कि प्रदेश में बढ़ते दलितों पर अत्याचार, किसानों की कर्ज माफी, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, गैंगवार की घटनाएं, बदहाल कानून व्यवस्था, ईआरसीपी से जिले के छूटे हुए छोटे बांधों को जोड़ना सहित अन्य मुद्दों को लेकर शनिवार को वो राजगढ़ से पैदल यात्रा शुरू किए थे. उनके साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. सभी लोग सुरेर स्थित राहुल गांधी के लिए तैयार किए गए पंडाल में जाकर रुके. यहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया. इधर, उक्त मामले की जानकारी के बाद अलवर जिला प्रशासन व नेताओं में हड़कंप मच गया.

कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे और उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की. रविवार सुबह तक बातचीत का दौर चलता रहा. इसी बीच मीणा ने कहा कि प्रशासन व सरकार सकारात्मक रूप से बात कर रही है. वो चाहते हैं कि सभी मुद्दों पर बात हो और उनका समाधान निकाला जाए. प्रशासन के कहने पर किरोड़ी लाल मीणा ने सात अलग-अलग सात समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल बनाया है. यह प्रतिनिधिमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने अपनी समस्या रखेगा. प्रतिनिधिमंडल की घोषणा करने के बाद मीणा ने अपना धरना समाप्त कर दिया.

मीणा ने कहा कि राहुल गांधी महंगाई की बात कर रहे हैं. जबकि सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में ही है. वहीं, उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी बेरोजगारी पर अधिक बात कर रहे हैं. जबकि सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा राजस्थान में ही हैं.

मीणा ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि भगवान राम को सियाराम बोला जाए तो सालासर में सियाराम का दरबार कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के दौरान क्यों गिराया गया. इसके अलावा तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जो राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान उठा रहे हैं. उन सभी मुद्दों को लेकर सबसे पहले राजस्थान सरकार को ध्यान देना चाहिए और उनमें सुधार करने की आवश्यकता है. ताकि आम लोगों को फायदा हो सके. प्रदेश में पुजारियों की जमीनों पर कब्जा हो रहा है. आलम यह है कि पुजारी आत्महत्या कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 18, 2022, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details