ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra : अधिकारी व नेताओं की वार्ता रही विफल, किरोड़ी लाल मीणा टेंट में ही गुजारेंगे रात

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 11:34 PM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 दिसंबर को अलवर (Kirori Lal Meena captured Rahul Gandhi tent ) पहुंचेगी. राहुल गांधी के स्वागत और लंच के लिए अलवर जिले की सीमा पर बनाए टेंट पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों के साथ कब्जा कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी ने पहुंचकर किरोड़ी लाल मीणा से समझाइश की. लेकिन वार्ता विफल होने के बाद अब मीणा समर्थकों के साथ रात भर पांडाल में ही रुकेंगे.

Kirori Lal Meena captured Rahul Gandhi tent in Alwar
Kirori Lal Meena captured Rahul Gandhi tent in Alwar

राहुल गांधी के टेंट पर किरोड़ी लाल मीणा ने किया कब्जा

अलवर. जिले में 19 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Alwar) पहुंचेगी. उनके स्वागत व लंच के लिए अलवर सीमा में स्थित सुरेर गांव में कांग्रेसियों की तरफ से एक पांडाल तैयार किया गया. उस पंडाल पर भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा व उसके समर्थकों ने शनिवार शाम को कब्जा कर लिया. इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन व कांग्रेसियों के हाथ पैर फूल गए. कांग्रेसी नेता प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं समझाइश के प्रयास किए. हालांकि वार्ता विफल होने के बाद किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों संग पांडाल में ही रात गुजार रहे हैं.

युवाओं और किसानों की मांगों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को अचानक समर्थकों के (Kirori Lal Meena captured Rahul Gandhi tent) साथ यात्रा शुरू कर दी. मीणा ने अलवर के राजगढ़ से पैदल यात्रा शुरू की है. उनकी यात्रा उसी मार्ग पर जारी है, जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है. किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों के साथ चलते रहे, उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी को ज्ञापन देंगे. इस बीच राहुल गांधी के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किरोड़ी लाल मीणा को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद युवाओं ने जितेंद्र सिंह और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर दी. उन्होंने कहा कि आश्वासन नहीं नौकरी चाहिए.

पढे़ं. 19 दिसंबर को अलवर से होकर गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा, टीकाराम जूली बोले- यात्रा से खुद जुड़ रहे हैं लोग

समझाइश जारी : इस बीच राजगढ़ से सिकंदरा की तरफ किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ पैदल चलते हुए अलवर जिले की सीमा में सुरेर गांव में राहुल गांधी के स्वागत के लिए बने टेंट पर कब्जा कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से समझाइश जारी है. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि युवाओं के साथ प्रदेश सरकार ने धोखा किया है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है. साथ ही युवा बेरोजगार हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि किसानों को उनकी जमीनों का मुआवजा नहीं मिल रहा है.

किरोड़ी लाल मीणा टेंट में ही गुजारेंगे रात

युवा नौकरी के लिए परेशान हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग में प्रदेश के युवाओं को अस्थाई तौर पर लगाया गया, उनको स्थाई नहीं किया गया. इसके अलावा प्रदेश में हालात खराब हैं. मंदिर टूट रहे हैं, अलवर में मंदिरों पर बुलडोजर चले हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया गया है, जो राहुल गांधी को दिया जाएगा. किरोड़ी लाल मीणा के साथ किसान, बेरोजगार, CHA कर्मचारी और शराब ठेकेदार यूनियन के लोग मौजूद रहे.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर म्यूजिकल नाइट...राहुल ने कहा किसी से मत डरो

अधिकारी व नेताओं की वार्ता रही विफल : किरोड़ी लाल मीणा अलवर के सुरेर में राहुल गांधी के लिए तैयार किए गए पांडाल में रात गुजार रहे हैं. सैकड़ों समर्थकों के साथ किरोड़ी लाल मीणा टेंट में खाट बिछाकर रजाई में आराम कर रहे हैं. उनके समर्थक भी उनके साथ मौजूद हैं. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार उन से वार्ता करने का प्रयास किया जा रहा है. जिले में तैनात मीणा समाज के अधिकारियों को इसकी कमान दी गई है. दूसरी तरफ जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला, गहलोत के करीबी मंत्री टीकाराम जूली व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी किरोड़ी लाल मीणा से वार्ता की. लेकिन वार्ता में भी कोई समाधान नहीं निकला. इसके बाद फिर से किरोड़ी लाल मीणा पांडाल में बैठ गए. अलवर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित जिले के सभी तमाम अधिकारी राजगढ़ थाने क्षेत्र में मौजूद हैं. किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

आग जलाकर बैठे हैं समर्थक : रात को सर्दी ज्यादा होने के कारण किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक टेंट के आसपास क्षेत्र में आग जलाकर बैठे हुए हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हैं. अलवर जिले पर आसपास क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में पीड़ित भी वहां मौजूद हैं. भारत जोड़ो यात्रा लगातार 100 दिनों से चल रही है.

Last Updated :Dec 17, 2022, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.