राजस्थान

rajasthan

किसानों ने बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर पर हमला कर किया घायल, गाड़ी तोड़ी...भड़की भाजपा, पूनिया और रामपाल शर्मा ने की निंदा

By

Published : Jul 25, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 9:34 PM IST

भाजपा नेता,  किसानों का हमला , बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर , गाड़ी में तोड़फोड़, BJP leader, farmers attack,  BJP leader Prem Singh Bajor,  car vandalism,  Behror Alwar
बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर पर हमला

दिल्ली जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर बॉर्डर रोड पर धरना दे रहे क किसानों ने बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की.

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर बॉर्डर रोड पर धरना दे रहे किसानों ने बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर पर जानलेवा हमला कर दिया. उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ कपड़े फाड़े और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.

दिल्ली जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर बॉर्डर पर धरना दे किसानों ने बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर पर जानलेवा हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उन्हें घायल कर दिया. बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर ने बताया कि वह रविवार की शाम को दिल्ली जा रहे थे. राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने उनके वाहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में पीए, ड्राइवर व वह खुद घायल हो गए हैं. साथ ही गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर पर हमला

पढ़ें-भीलवाड़ा में 14 लाख की लूट मामला, मुख्य सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से अपील है कि ये हमलावर वास्तव में किसान नहीं हो सकते हैं. किसान कभी भी ऐसा नहीं कर सकते हैं. मैं भी किसान का बेटा हूं. करीब 15 दिन पहले भी बंगाल के मंत्री राजस्थान आ रहे थे. राजस्थान बॉर्डर पर आते ही किसानों ने विरोध कर मंत्री को वापस हरियाणा भेज दिया था.

प्रेम सिंह बाजोर पर हमले की निंदा की

भाजपा नेता बाजोर पर हमले से भड़की भाजपा, रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

पूर्व मंत्री और पूर्व भाजपा विधायक प्रेम सिंह बाजीर पर रविवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर हमले का भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध किया है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बयान जारी कर इस घटना की निंदा की और कहा कि राजस्थान सरकार किसानों के नाम पर ऐसे लोगों का संरक्षण कर रही है जो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं. शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सरकार इन आंदोलनकारी लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया करा रही है.

पढ़ें-पेगासस जासूसी कांड : ओम माथुर ने कहा- हर सवाल का जवाब देने को तैयार, विपक्ष सुने तो सही...

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ड्यूटी भी इनकी सुविधाओं के लिए लगा रखी है लेकिन जिस प्रकार के हमले यह कथित किसान कर रहे हैं वह लोकतंत्र में उचित नहीं है. शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने और विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार सबको है लेकिन इस प्रकार के हमले करना गलत है और इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश की गहलीत सरकार जिम्मेदार है. भाजपा ने हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

पूनिया ने की निंदा

सतीश पूनिया ने ट्वीट कर हमले की निंदा की

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बयान जारी कर कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह बाजौर पर हमला निंदनीय है. राज्य सरकार को दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. प्रेम सिंह वह शख़्स हैं जिन्होंने किसान परिवारों के शहीदों की प्रतिमाओं को पूरे प्रदेश में सम्मान दिया है.

Last Updated :Jul 25, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details