राजस्थान

rajasthan

अजमेर में अंतर्राज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख की एमडी पाउडर बरामद

By

Published : Jun 29, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 6:29 PM IST

अजमेर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी (drug trafficking) के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 4 लाख रुपए की एमडी के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

drug trafficking in Ajmer, Ajmer News
अजमेर में अंतर्राज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार

अजमेर. अजमेर पुलिस ने नशीले पदार्थ की कुख्यात महिला तस्कर फरजाना को गिरफ्तार किया है. महिला तस्कर के पास से 96 ग्राम खतरनाक एमडी नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. महिला तस्कर से बरामद एमडी पाउडर की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 4 लाख रुपए बताई जा रही है.

अजमेर एसपी जगदीश शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि पीली खान निवासी फरजाना शास्त्री नगर रोड पर मादक पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है. इस दौरान पुलिस ने दबिश दी और आरोपी फरजाना को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फरजाना के पास से 96 ग्राम खतरनाक एमडी (mephedrone) मिली है. पूछताछ में उसने बताया कि वह मुंबई से किसी व्यक्ति से एमडी खरीद कर लाई थी.

अजमेर में अंतर्राज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार

आरोपी महिला का परिवार अपराध में लिप्त

एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि फरजाना का पति सिविल लाइंस थाने का हिस्ट्रीशीटर है. वहीं उसका जेठ खुर्शीद उर्फ कुड़ी बाबा भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है. फिलहाल, इंदौर की जेल में रज्जाक और कुड़ी बाबा बंद है. उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाने के हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के विरुद्ध मारपीट शराब और मादक पदार्थ की तस्करी के कुल 31 प्रकरण और खुर्शीद उर्फ कुड़ी बाबा के खिलाफ 22 प्रकरण दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें.झुंझुनूः डीएसटी टीम ने 70 लाख की अवैध शराब जब्त की

दूसरी बार महिला हुई गिरफ्तार

अजमेर एसपी जगदीश शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं. फरजाना एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के मामले में दूसरी बार गिरफ्तार हुई है. पहले मामले में वह जमानत पर रिहा हुई थी. इसके बाद उसने फिर से नशीले पदार्थ का कारोबार शुरू कर दिया. एसपी ने बताया कि आरोपी फरजाना, रज्जाक खुर्शीद उर्फ कुड़ी बाबा एमडी पाउडर लाकर उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अजमेर जिले में बेचते थे.

यह भी पढ़ें.ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने का झांसा दे 3 करोड़ से अधिक की ठगी, ऑफिस पर ताला लगाकर फरार हुए आरोपी

एसपी ने आमजन से की अपील

एसपी ने आमजन से अपील की है कि नशीले पदार्थ की बिक्री के बारे में आमजन पुलिस को सूचना दें. सूचना देने वाले पहचान गोपनीय रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी (drug trafficking in Ajmer) विरुद्ध जिला पुलिस का अभियान जारी है. इससे पहले दो हुक्का बार पर भी कार्रवाई की गई थी.

Last Updated :Jun 29, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details