राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Assembly election 2023: कांग्रेस ने अजमेर दक्षिण से दिया साधारण कार्यकर्ता को टिकट, तो दो बार हारे प्रत्याशी समर्थक उतरे सड़कों पर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 10:57 PM IST

कांग्रेस ने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से साधारण कार्यकर्ता द्रौपदी कोली को टिकट दिया है. इसके विरोध में यहां से दो बार हार का सामना कर चुके प्रत्याशी समर्थक विरोध करने सड़कों पर उतर गए.

oppose of Draupadi Koli by Hemant Bhati
हारे प्रत्याशी समर्थक उतरे सड़कों पर

द्रौपदी कोली के टिकट को लेकर मचा हंगामा

अजमेर. अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने साधारण कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है. इसको कार्यकर्ताओं के प्रति पार्टी का सम्मान के रूप में देख रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से द्रौपदी कोली को मैदान में उतारा है. लेकिन साधारण कार्यकर्ता को टिकट देना उद्योगपति हेमंत भाटी और उनके समर्थकों को रास नहीं आ रहा है. इसके चलते भाटी समर्थकों ने विरोध जताया है.

दरअसल, हेमंत भाटी यंहा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं और भाजपा से शिकस्त खा चुके हैं. हार के बावजूद भी तीसरी बार भाटी टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे. उनका टिकट कट जाने से उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए. चौथी लिस्ट जारी होने के बाद से ही उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. भाटी समर्थक चाहते हैं कि कांग्रेस आलाकमान अजमेर दक्षिण सीट पर घोषित उम्मीदवार के नाम पर पुनर्विचार कर हेमंत भाटी को टिकट दे. भाटी समर्थकों ने जीसीए चौराहे पर टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि भाटी को टिकट नहीं दिया, तो वे कांग्रेस का साथ नहीं देंगे.

पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : टोंक में सचिन पायलट का विरोध, कई कांग्रेसियों ने थामा AAP का दामन

भाटी के करीबी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बहरवाल ने कहा कि कांग्रेस से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. हमारा विरोध उम्मीदवार से है. कांग्रेस ने क्षेत्र से द्रौपदी कोली को उम्मीदवार बनाया है. वह नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता भी हैं. द्रौपदी कोली को नेता प्रतिपक्ष का पद मिलने पर भी उनका विरोध हुआ था और अब भी क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारी उनके टिकट का विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें:Rajasthan assembly Election 2023 : डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, गणेश घोगरा का टिकट न बदलने पर देवराम रोत ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

निर्दलीय उतारने की चेतावनी: भाटी समर्थक सोनल सिंह ने कहा कि हेमंत भाटी ने क्षेत्र में कई महिलाओं को रोजगार दे रखा है. उन्हें टिकट नहीं मिलने के कारण महिलाओं के रोजगार पर भी असर पड़ेगा. भाटी को टिकट मिलता है और वह जीते हैं, तो सभी जाति-समाज के लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. उन्होंने कहा कि भाटी को टिकट नहीं मिला, तो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा.

पढ़ें:Rajasthan assembly election 2023: भानु प्रताप को सांगोद से टिकट के विरोध में आए भरत सिंह, ऑब्जर्वर पर उठाए सवाल

बीजेपी का गढ़: अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र बीजेपी का गढ़ रहा है. यहां लगातार 20 वर्षों में चार बार भाजपा से अनिता भदेल जीतती आई हैं. जबकि विगत दो बार से कांग्रेस सचिन पायलट के करीबी हेमंत भाटी को टिकट देती आई है. लेकिन दोनों बार कांग्रेस के भरोसे पर हेमंत भाटी खरे नहीं उतर पाए. कांग्रेस की चौथी लिस्ट में अजमेर दक्षिण से द्रौपदी कोली का नाम आया, जिसने चौंकाया है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details