राजस्थान

rajasthan

Intense cold in Pushkar: वाहनों और वृक्षों पर जमी बर्फ की चादर, पाला पड़ने से किसानों की बढ़ी चिंता

By

Published : Dec 18, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 9:24 PM IST

snowfall in Pushkar
पुष्कर में सर्दी ने दिखाए तेवर ()

कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते पुष्कर में शनिवार को सर्दी के सीजन की सबसे सर्द रात (Coldest night in Pushkar) रही. न्यूनतम पारा 3 डिग्री तक जा पहुंचा. कस्बे के वाहनों ओर वृक्षों पर बर्फ की महीन चादर जम गई.

पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में शीत लहर के चलते सर्दी अब अपने तेवर दिखाने लगी है. हिमाचल सहित देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के प्रभाव से कस्बे का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया. पारा गिरते ही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है.

कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते तीर्थ नगरी पुष्कर में शनिवार को सर्दी के सीजन की सबसे सर्द रात (Coldest night in Pushkar) रही. कस्बे का न्यूनतम पारा 3 डिग्री तक जा पहुंचा. सर्दी का आलम इतना था कि कस्बे के वाहनों ओर वृक्षों पर बर्फ की महीन चादर जम गई. खेतों में हरी लहलहाती फसलों पर सर्द पाला जम गया. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं.

वाहनों-वृक्षों पर जमी बर्फ, पाले ने बढ़ाई किसानों की चिंता

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: शीतलहर की चपेट में राजस्थान, फसलों को हो रहा नुकसान

शनिवार रात खेतों में ओस की बूंदे जमने तथा पाला पड़ने से फूल व सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि सर्दी के दिनों में पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सीजनल फूलों के साथ गोभी, मटर, मूली और आंवले की खेती की जाती है.

Last Updated :Dec 18, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details