राजस्थान

rajasthan

Firing in Ajmer: 24 घंटे बाद भी बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर, बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई टीमें

By

Published : Feb 18, 2023, 7:15 PM IST

अजमेर जिले के खरवा चौराहे पर वसुंधरा राजे के स्वागत के दौरान फायरिंग की घटना के आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.

Firing during Vasundhara Raje welcome in Ajmer, special police teams constituted
24 घंटे बाद भी बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर, बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई टीमें

अजमेर.जिले के खरवा चौराहे पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आने से पहले वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच हुई तनातनी के बाद एक गुट की ओर से की सरेआम की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. एसपी चुनाराम जाट ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें बनाई हैं. पुलिस टीमें सरगर्मी से बदमाशों के घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है.

शुक्रवार को राजे को ब्यावर में एमएलए शंकर सिंह रावत की माता के निधन पर शोक सभा में पहुंचना था. राजे मांगलियावास में प्राचीन कल्पवृक्ष के जोड़े की पूजा-अर्चना के बाद ब्यावर के लिए रवाना हुईं. रास्ते में खरवा चौराहे पर राजे के स्वागत के लिए खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच तनातनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे गुट पर हवाई फायर कर दिए. दूसरा गुट उग्र हो गया और उसने फायरिंग करने वाले गुट के वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. फायरिंग करने वाले गुट को मौके से भागना पड़ा.

पढ़ें:Firing in Ajmer: वसुंधरा के स्वागत के लिए खड़े दो गुटे भिड़े, हवाई फायरिंग

दो गुट में थी रंजिश:बताया जा रहा है कि विजय नगर निवासी सुरेश गुर्जर और खरवा निवासी जसवीर सिंह के बीच पुरानी रंजिश थी. मसूदा क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए दोनों सक्रिय हैं. शुक्रवार को जब राजे का कार्यक्रम खरवा चौराहे पर आने का बना, तो दोनों गुट के लोग खरवा चौराहे पर एकत्रित हो गए. दोनों के बीच स्वागत की होड़ के कारण सुरेश गुर्जर और जसवीर सिंह के बीच तनातनी भी हुई. इस पर सुरेश गुर्जर ने सरेआम हवाई फायर कर दिया. दूसरे गुट के लोगों ने डंडों और पत्थरों से वाहनों को निशाना बनाना शुरू किया. सुरेश गुर्जर का गुट पिटने के डर से मौके से भाग छूटा. इस दौरान वहां दो-तीन पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. पुलिस के दोनों गुटों को भिड़ने से रोकने के प्रयास विफल नजर आ रहे थे.

पढ़ें:पूर्व विधायक कुशवाहा का वीडियो वायरल, समर्थकों के साथ फायरिंग करते आ रहे नजर

बदमाशों की सरगर्मी से की जा रही है तलाश: एसपी चुनाराम जाट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की हैं. ब्यावर सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने बताया कि पुलिस की टीमें फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सुरेश गुर्जर और उसके साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने जसवीर सिंह खरवा की शिकायत पर ब्यावर सदर थाने में आरोपी सुरेश गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details