राजस्थान

rajasthan

ACB Action in Ajmer : 7 हजार की रिश्वत लेता ASI गिरफ्तार, 5 हजार पहले ही वसूल चुका था आरोपी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 10:59 PM IST

एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अजमेर के अलवर गेट थाना की नाका मदार पुलिस चौकी के ASI को 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. इससे पहले आरोपी परिवादी से 5 हजार रुपए वसूल चुका था.

ACB Action in Ajmer
ACB Action in Ajmer

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक की टीम ने अजमेर के अलवर गेट थाना की नाका मदार पुलिस चौकी में सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह मीणा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम आरोपी ASI विजेंद्र सिंह मीणा के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की कार्रवाई कर रही है. आरोपी एएसआई विजेंद्र मीणा ने प्रकरण में सहयोग करने की एवज में परिवादी से रिश्वत ली थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि अलवर गेट थाने की नाका मदार पुलिस चौकी में सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह मीणा को परिवादी से 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की अजमेर यूनिट को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि अलवर गेट थाने में दर्ज लड़की भागने के प्रकरण में मदद करने और धारा 151 में बंद करने की धमकी देकर ASI विजेंद्र सिंह मीणा परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है.

पढे़ं. हेड कांस्टेबल के दलाल 15 हजार की रिश्वत लेते डिटेन, इसलिए मांगी जा रही थी घूस

पहले ही ले चुका था 5 हजार रुपए :उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन किया गया, इसके बाद बुधवार को पुलिस निरीक्षक दीनदयाल और उनकी टीम की ओर से ट्रैप की कार्रवाई की गई और आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पहले ही पारिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि के रूप में वसूल लिए थे. आरोपी एएसआई के अलावा और अन्य किसी व्यक्ति की रिश्वत प्रकरण में संलिप्तता नहीं है. प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

पर्सनल गाड़ी से अहमदाबाद गया था एएसआई :अलवर गेट थाने में दर्ज लड़की भगाने के प्रकरण में एएसआई विजेंद्र सिंह मीणा लड़के और लड़की को ढूंढने के लिए अपनी पर्सनल कार से अहमदाबाद गया था. परिवादी का आरोप है कि अहमदाबाद जाने से लेकर वहां रुकने और खाने पीने का खर्चा भी एएसआई रिश्वत के तौर पर मांग रहा था. परिवादी ने एएसआई पर उसके साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details