ETV Bharat / state

हेड कांस्टेबल के दलाल 15 हजार की रिश्वत लेते डिटेन, इसलिए मांगी जा रही थी घूस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 11:30 PM IST

bribe case in Dungarpur
एसीबी की कार्रवाई

डूंगरपुर में उदयपुर एसीबी की टीम ने कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल के दो दलालों को 15 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों डिटेन किया है.

हेड कांस्टेबल के दो दलालों को घूस लेते किया डिटेन

डूंगरपुर. उदयपुर एसीबी की टीम ने डूंगरपुर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल जय सिंह डामोर के दो दलालों को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ डिटेन किया है. आरोपी हेड कांस्टेबल डामोर ने बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में रिश्वत की राशि परिवादी से रोडवेज बस स्टेंड के बाहर चाय की थड़ी करने वाले दो दलालों को दिलवाई थी. वहीं आरोपी हेड कांस्टेबल किसी तफ्तीश पर नेपाल गया हुआ है. फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है.

उदयपुर एसीबी के एएसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि डूंगरपुर जिले के गामड़ी अहाडा नया गांव निवासी बाबूलाल डामोर ने 9 सितंबर को उदयपुर एसीबी को शिकायत की थी. शिकायत में बताया था कि कोतवाली थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें परिवादी का बेटा और उसके तीन अन्य साथी मुलजिम थे. वही जांच अधिकारी कोतवाली थाने का हेड कांस्टेबल जय सिंह डामोर है.

पढ़ें: ACB action in Dungarpur: हेड कांस्टेबल 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल जय सिंह डामोर ने मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में परिवादी के बेटे सहित अन्य तीन जनों से प्रति व्यक्ति 30-30 हजार कुल 1 लाख 20 हजार की राशि डिमांड की थी. जिस पर पूर्व में परिवादी ने प्रति व्यक्ति 10-10 हजार रुपए कुल 40 हजार की राशि दे दी थी. वहीं उसके बाद भी हेड कांस्टेबल 80 हजार की डिमांड कर रहा है. जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया. जिसके तहत परिवादी ने 10 सितंबर को 5 हजार की राशि डामोर के कहने पर रोडवेज बस स्टैंड के बाहर की चाय की थड़ी करने वाले वीरपुर निवासी राहुल डिंडोर को दी.

पढ़ें: ACB Action in Jodhpur : पट्टा देने के एवज में मांगा 1 लाख रुपये, 65 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया नगर पालिका अध्यक्ष

इधर सत्यापन होने पर आज एसीबी ने 15 हजार की राशि परिवादी को देकर भेजा. लेकिन आरोपी हेड कांस्टेबल जय सिंह डामोर किसी केस की तफ्तीश में नेपाल होने से रिश्वत की 15 हजार की राशि चाय की थड़ी पर दलाल राहुल को देने के लिए ही कहा. चाय की थड़ी पर राहुल नहीं था. उसका बड़ा भाई राजू था. हेड कांस्टेबल ने रिश्वत राजू को देने के लिए कहा. राजू का भाई राहुल भी वहां आ गया. एसीबी ने दलाल राजू और राहुल को रिश्वत लेते रंगे हाथ डिटेन कर लिया. एएसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य आरोपी शहर से बाहर है. उसके आने के बाद उससे भी पूछताछ की जाएगी.

Last Updated :Sep 13, 2023, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.