राजस्थान

rajasthan

Khachariyawas targets BJP: वर्तमान मुद्दों को भुलाने के लिए भाजपा अलग-अलग प्रोपेगेंडा कर रही है-प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Mar 17, 2022, 5:45 PM IST

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि बीजेपी पांच राज्यों में चुनाव के बाद घमंड की भाषा बोल रही है. बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से जनता का ध्यान हटाकर धर्म में बांटना चाहती (Khachariyawas blames BJP for using religion to divert public issues) है. इसलिए अलग-अलग प्रोपेगेंडा कर रही है.

Khachariyawas targets BJP
वर्तमान मुद्दों को भुलाने के लिए भाजपा अलग-अलग प्रोपेगेंडा कर रही है-प्रताप सिंह खाचरियावास

उदयपुर. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा (Khachariyawas targets BJP) है. उनका कहना है कि भाजपा वर्तमान मुद्दों को भुलाने के लिए अलग-अलग प्रोपेगेंडा करती है. चार राज्यों में मिली सफलता के बाद अब बीजेपी घमंड की भाषा बोल रही है. इसलिए जनता आने वाले दिनों में इन्हें भली-भांति समझा देगी.

खाचरियावास ने यह बात उदयपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान मीडिया से कही. उन्होंने कहा कि जनता को अब देखना चाहिए कि किस तरह से महंगाई अपने चरम पर है. ऐसे में जनता के वर्तमान मुद्दों को भुलाने के लिए भाजपा अलग-अलग प्रोपेगेंडा करती है. चार राज्यों में मिली सफलता के बाद अब बीजेपी घमंड की भाषा बोल रही है. आने वाले दिनों में जनता इन्हें भली-भांति समझा देगी. क्योंकि हर चुनाव को भाजपा जाति के रंग में रंगने का काम करती है. वर्तमान में जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से हटाकर धर्म में बांटना चाहती है.

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास .

पढ़ें:'The Kashmir Files' फिल्म पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि बीजेपी इतनी कमजोर हो गई है कि एक फिल्म की आड़ ले रही है. भारतीय जनता पार्टी 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ अलग है. जो लोग कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्हें समझना चहिए कि 1990 में भारतीय जनता पार्टी के वीपी सिंह की सरकार की थी.

पढ़ें:भाजपा ने गहलोत सरकार से की 'The Kashmir Files' को टैक्स फ्री करने की मांग

कांग्रेस पहले भी आतंकवाद से लड़ती रही है. हमने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और कई अन्य नेताओं को खोया है. इसलिए जो लोग फिल्म का ढिंढोरा पीटकर बात कर रहे हैं, उनमें कोई तर्क नहीं है. स्वयं प्रधानमंत्री मोदी फिल्म को लेकर जिस तरह की बात कर रहे हैं. इसलिए कई सवाल खड़े होना जायज है. प्रधानमंत्री इतना बड़ा झूठ बोल रहे हैं. जनता को हकीकत बतानी चाहिए कि 1990 में कौन प्रधानमंत्री थे और इन लोगों को क्यों नहीं बचाया गया?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details