राजस्थान

rajasthan

Nav Sankalp Shivir: पायलट बोले- युवाओं को मिलेगा मौका...एक घंटे बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने दिखाया विक्ट्री साइन

By

Published : May 14, 2022, 7:51 PM IST

Updated : May 14, 2022, 9:32 PM IST

Chief Minister Gehlot showed victory sign in Udaipur

नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Shivir) के दूसरे दिन मंथन और परिवर्तन के बीच सचिन पायलट ने मंथन के बाद युवाओं को अवसर मिलने की उम्मीद जताई है. जबकि कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वहीं से रवाना हुए और जाते-जाते विक्टी की साइन दिखाया. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

उदयपुर. जिले में नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Shivir) के दूसरे दिन देश भर से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. शिविर में एक ओर प्रियंका गांधी के नजदीकी आचार्य प्रमोद ने पार्टी में परिवर्तन की बात करते हुए सचिन पायलट के साथ इंसाफ करने की बात कही थी. दूसरी ओर आज सचिन पायलट ने यह बयान देकर उम्मीद जताई है कि कांग्रेस में नवसंकल्प शिविर के मंथन के बाद जो अमृत निकलेगा इसमें युवाओं के लिए (Pilot said youth will get chance) पूरा मौका होगा.

कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया. जेपी नड्डा हमें कोस कर चले गए लेकिन किसानों के साथ जो खिलवाड़ किया गया वह सबके सामने है. सोनिया गांधी ने जिस समय यह अधिवेशन बुलाया है वह मुफीद है. लोकसभा चुनाव से पहले ऐसे अधिवेशन को हम कम्युनिकेट करेंगे. गहन चर्चा चल रही है और कल तक फाइनल होगा कि ऑर्गेनाइजेशन लेवल पर क्या कुछ किया जाए. पायलट ने कहा कि इस शिविर के बाद युवाओं को पूरा मौका मिलेगा.

शिविर में बोले पायलट

पढ़ें.प्रियंका के करीबी आचार्य प्रमोद का बड़ा बयान...कहा- परिवर्तन संसार का नियम, पायलट के साथ होगा इंसाफ

इधर, सचिन पायलट यह बात कहकर रवाना हुए लेकिन उसके 1 घंटे बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वहां पहुंचे और विजेता की तरह विक्ट्री का साइन दिखाई दिए. मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विक्ट्री साइन से यह जवाब दे दिया कि राजस्थान में आगे क्या होना है.

गहलोत ने दिखाया विक्ट्री का साइन
Last Updated :May 14, 2022, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details