राजस्थान

rajasthan

Lumpy in Rajasthan: गोवंश को बचाने के लिए जनमानस ने उठाया बीड़ा, 15 मिनट में तैयार किए 15000 आयुर्वेदिक लड्डू

By

Published : Sep 15, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:55 PM IST

15 मिनट में 15000 आयुर्वेदिक औषधि लड्डू

गायों में फैली लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए उदयपुर के निजी संस्थान भी आगे आ (15000 Laddu in 15 minutes in Udaipur) रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को शहर में 15 मिनट में 15000 आयुर्वेदिक औषधि लड्डू तैयार किए गए.

उदयपुर.प्रदेश में गायों में लंपी वायरस की बीमारी तेजी से फैल रही है. संक्रमण की चपेट में आने से गायों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गायों को बचाने के लिए शासन-प्रशासन के एक साथ अब निजी संस्थान भी आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में शहर के लोगों ने लंपी रोग की रोकथाम के लिए 15 मिनट में 15000 आयुर्वेदिक औषधि के लड्डू तैयार किए हैं.

700 छात्रों ने बनाए लड्डू: उदयपुर के प्रेरणा ग्रुप के लोग गायों में फैल रही लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए आगे आए हैं. प्रेरणा परिवार के प्रबंधक और (15000 laddu for Cows in Udaipur) पार्षद गिरीश भारती ने बताया कि गायों में लंपी रोग की भयावहता को देखते हुए इनके उपचार के लिए एक अनूठा प्रयास किया गया. इसके तहत 15 सितंबर को 15 मिनट में 15000 आयुर्वेदिक औषधीय लड्डू बनाए गए.

उदयपुर में बनाए गए 15 मिनट में 15000 आयुर्वेदिक औषधि लड्डू

पढ़ें. लंपी बीमारी से बचाने गुजरात के कच्छ जिले में गायों को खिलाए जा रहे आयुर्वेदिक लड्डू

संस्थान के संरक्षक अजय पोरवाल ने बताया कि 15000 लड्डू बनाने के लिए 7 क्विंटल सामग्री का उपयोग किया गया. भारती ने बताया (15000 Laddu in 15 minutes in Udaipur) कि इस आयोजन में अलग-अलग स्कूलों के कुल 700 विद्यार्थी भागीदार बने हैं. निजी, सरकारी और कॉलेज से 700 विद्यार्थीयों ने 1200 प्लेटों का उपयोग करते हुए 15 मिनट में 15000 लड्डू बनाया है.

कार्यक्रम के प्रभारी पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक डॉ शिव शंकर गोस्वामी व प्रदेश सरकार के शंकर यादव भी मौजूद रहे. 15 मिनट के भीतर ही इन लड्डू को बनाने का रिकॉर्ड कायम किया गया है. ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना महामारी में एक दूसरे का साथ देकर संक्रमण से छुटकारा पाया गया है. वैसे ही गोमाता को भी इस लंपी वायरस संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे. ऐसे में बच्चों ने आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर गौ माता की रक्षा करने की पहल की है.

Last Updated :Sep 15, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details