राजस्थान

rajasthan

Exclusive : प्रदेश सरकार में जो भी होगा, कांग्रेस की वजह से होगा: कटारिया

By

Published : Jul 13, 2020, 2:23 PM IST

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सियासी घमासान पर कांग्रेस पार्टी को जिम्मदेार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की आपसी फूट नासूर बन गई तो BJP पर आरोप लगा रहे हैं.

गुलाबचंद कटारिया का Exclusive interview, उदयपुर न्यूज
गुलाबचंद कटारिया का Exclusive interview पार्ट 2

उदयपुर. राजस्थान में सियासी ड्रामा के बीच राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की आपसी फूट सरकार के लिए नासूर बन गई है. अब जब स्थिति बिगड़ गई है, तब ये लोग भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.

गुलाबचंद कटारिया का Exclusive interview पार्ट 1

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कांग्रेस में उठापटक को कांग्रेस की अंदरूनी फूट करार दिया है. कटारिया ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के अंदरूनी फूट उनके लिए नासूर बन गई है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि BJP ही नहीं, बल्कि कांग्रेसी भी नहीं चाहते हैं कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में रहे.

यह भी पढ़ें.गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के 22 ठिकानों पर ED ने मारा छापा

वहीं, राजस्थान में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने को लेकर भी कटारिया ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्थिति काफी अलग है. यहां पर बहुमत के लिए जो आंकड़ा चाहिए, भाजपा से काफी दूर है. बावजूद इसके पार्टी नेताओं के साथ बैठ, जो भी आगामी रणनीति होगी उस पर फैसला लिया जाएगा.

गुलाबचंद कटारिया का Exclusive interview पार्ट 2

इनकम टैक्स रेड में राजनीतिक दल की भागीदारी नहीं...

कांग्रेसी नेताओं पर इनकम टैक्स की रेड को लेकर भी गुलाबचंद कटारिया ने अपनी बात रखी और कहा कि यह इनकम टैक्स विभाग की अपनी प्रक्रिया है. जिसमें किसी भी राजनीतिक दल की भागीदारी नहीं है.

BJP ने घटनाक्रम पर बनाकर रखी है नजर...

ईटीवी भारत से बातचीत में गुलाबचंद कटारिया ने यह स्पष्ट किया कि BJP सरकार गिराने की कोई कोशिश नहीं करेगी, लेकिन कांग्रेसी नेता ही अगर सरकार गिरा दे तो इसमें भी भाजपा कुछ नहीं करेगी. वहीं, एक राजनीतिक दल होने के नाते BJP ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजर बना रखी है. पार्टी के आला नेताओं के मार्गदर्शन में इन सभी मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details