राजस्थान

rajasthan

प्रियंका के करीबी आचार्य प्रमोद का बड़ा बयान...कहा- परिवर्तन संसार का नियम, पायलट के साथ होगा इंसाफ

By

Published : May 14, 2022, 5:20 PM IST

Updated : May 14, 2022, 6:15 PM IST

Acharya Pramod in Nav sankalp Shivir

नव संकल्प शिविर में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा है. ऐसे में प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod Big statement) का कहना है कि परिवर्तन संसार का नियम है. सोनिया गांधी ने भी चिंतन, मंथन के साथ परिवर्तन की बात कही है तो ऐसा लगता है कि पायलट के साथ इंसाफ जरूर होगा.

उदयपुर.प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम हमेशा से राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर (Acharya Pramod Big statement) बयान देते रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि देश के हालात खराब हैं. कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर यह फैसला लिया है कि अगर देश को बचाना है तो कांग्रेस को मजबूत करना होगा. कांग्रेस को सशक्त बनाना होगा और इसके लिए ही नव संकल्प शिविर में चिंतन मंथन चल रहा है. मुझे लगता है कि सोनिया गांधी का जो उद्बोधन है उसको एक सूत्र में अगर पिरोया जाए तो उसमें से चिंतन, मंथन और परिवर्तन निकलेगा और यही परिवर्तन संसार का नियम है.

उन्होंने कहा कि देश का युवा आज अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. इसीलिए वह कांग्रेस की तरफ देख रहा है. कांग्रेस को युवाओं की बात तो करनी ही होगी. सचिन पायलट युवाओं के चहेते हैं और अशोक गहलोत अनुभवी हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी को बीच का रास्ता निकालते हुए कोई न कोई फैसला लेना होगा और मुझे लगता है कि फैसला होगा. आचार्य प्रमोद ने कहा कि सोनिया गांधी का जो उद्बोधन है वह साफ है कि हमें पार्टी के लिए उसका कर्ज उतारना होगा, उसके लिए कुर्बानी देनी पड़ेगी और उसके लिए हम सब तैयार हैं.

प्रियंका के करीबी आचार्य प्रमोद का बड़ा बयान

पढ़ें.Chidambaram In Nav Sankalp Shivir: पूर्व वित्त मंत्री बोले इकोनॉमिक पॉलिसी को फाइन ट्यून करने की जरूरत

सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व अपेक्षा करता है इस संकल्प को पार्टी सदस्यों को पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने सचिन पायलट को पद नहीं मिलने पर कहा कि कभी-कभी राजनीति में ऐसा होता है कि कोई पद मिलना होता है लेकिन वह मिलता नहीं है. इसका मतलब यह नहीं है कि कभी मिलेगा नहीं, क्योंकि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. कांग्रेस प्रेसिडेंट ने चिंतन, मंथन और परिवर्तन की बात कही है. और परिवर्तन तो संसार का नियम है जो पौधा था, आज वृक्ष बन गया और जो वृक्ष था अब ढलने लगा है. मुझे लगता है कि सचिन पायलट को इंसाफ मिलेगा.

Last Updated :May 14, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details