राजस्थान

rajasthan

श्रीगंगानगर में गैस उपभोक्ताओं से ठगी, एजेंसी बेच रही कम वजन वाले गैस सिलेंडर

By

Published : May 2, 2020, 10:12 AM IST

श्रीगंगानगर में मूमल एचपी गैस एजेंसी की ओर से उपभोक्ताओं को कम वजन वाले गैस सिलेंडर बेचने की बात सामने आई. इस पर रसद विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया है. साथ ही जांच एजेंसी के संचालक के खिलाफ आवशयक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरु की है.

गैस उपभोक्ताओं से ठगी, Fraud with gas consumers
गैस उपभोक्ताओं से ठगी

श्रीगंगानगर. दुनिया भर में कोरोना संकट को देखते हुए लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहे है. लेकिन संकट की इस घड़ी में एलपीजी गैस एजेंसी अपने ग्राहकों से ठगी करने में जुटी हुई है. श्रीगंगानगर की मूमल एचपी गैस एजेंसी अपने उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी देने के दौरान निर्धारित वजन से कम वजन के सिलेंडर बेचते पकड़ी गई है.

उपभोक्ता की ओर से रसद विभाग को की गई शिकायत के बाद जांच करने पर गैस सिलेंडर से भरी ट्रॉली में करीब 5 सिलेंडरों में 3 से 4 किलो तक कम वजन के मिले. उपभोक्ता विक्रमजीत ने बताया कि उसे गैस सिलेंडर में वजन कम होने से सम्बंधित जानकारी सोशल मीडिया पर मिली.

एजेंसी बेच रही कम वजन वाले गैस सिलेंडर

जिसके बाद विक्रमजीत ने सिलेंडर लिया तो उसका वजन करवाया. मगर वजन 3 किलो कम निकला. जिस पर ट्रॉली संचालक ने दूसरा सिलेंडर निकाला तो उसमें भी वजन कम मिला. इसके बाद रसद अधिकारी राकेश सोनी को इस बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद अधिकारी के आदेश पर सुरेश कुमार प्रवर्तन निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर गैस एजेंसी के संचालक को बुलाकर जांच शुरू की.

पढ़ें:कोरोना LIVE : 24 घंटे में आए 2293 नए केस, संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार

जांच के दौरान करीब 5 घरेलू सिलेंडरों में 3 से 4 किलो तक कम गैस मिली. इस पर रसद विभाग के अधिकारियों के लापरवाही दुनिया के सामने आ गई. इसके बाद रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कम वजन के गैस सिलेंडरों को जब्त किया है. साथ ही जांच एजेंसी के संचालक के खिलाफ आवशयक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरु की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details