राजस्थान

rajasthan

सीकर: पूर्व सरपंच पति की हत्या करने की फिराक में घूम रहे नाबालिग सहित एक युवक गिरफ्तार, अवैध हथियार जप्त

By

Published : Apr 2, 2021, 10:45 PM IST

सीकर के फतेहपुर में पूर्व सरपंच पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने उनके पास से अवैध पिस्टल सहित 6 जिंदा कारतूस जप्त किया है.

हत्या का प्रयास  अवैध हथियार जप्त  फतेहपुर में पूर्व सरपंच पति  क्राइम इन सीकर  Crime in Sikar  Assassination attempt  Illegal weapons seized
हत्या करने की फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार

फतेहपुर (सीकर).पूर्व सरंपच के पति की हत्या करने की फिराक में अवैध हथियार के साथ घूम रहे एक युवक और एक नाबालिग को सदर पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों ही आरोपी पूर्व सरपंच के पति की हत्या करने की फिराक में थे. सदर पुलिस ने माण्डेला रोड से दोनों को हिरासत में ​लेकर उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

अवैध हथियार जप्त

सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत और डिप्टी राजेश विद्यार्थी ने बताया, सदर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की दो युवक माण्डेला रोड पर अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं. इस पर सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. माण्डेला रोड से रूकनसर थाना रामगढ़ निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र मनीराम को एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस और उसके साथ जा रहे एक बाल अपचारी को चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:थानाधिकारी पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिवार को जान से मारने की मिली धमकी

आरोपी जीतू ने पुलिस को बताया, अवैध पिस्टल और कारतूस उसे नाबालिग ने ​ही दिये थे. पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया, उसका अपने ही पंचायत के पूर्व सरपंच के पति की हत्या करने का प्लान था. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच थाना प्रभारी करण सिंह को सौंप दी. पुलिस के अनुसार, जीतू के खिलाफ अन्य थानों में लूट सहित अन्य प्रकरण भी दर्ज हैं. पुलिस जांच कर रही है कि पूर्व सरपंच के पति की हत्या क्यों करना चाहते थे और क्या मामला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details