राजस्थान

rajasthan

शराब के नशे में 100 किमी स्पीड से दौड़ा रहा था स्लीपर बस, नाकाबंदी कर पकड़ा गया चालक

By

Published : Dec 1, 2019, 5:59 AM IST

सीकर के फतेहपुर में पुलिस ने शराब के नशे में निजी बस चालक को गिरफ्तार किया है. बस चालक करीब 70 सवारियों को लेकर 100 किमी की स्पीड से बस चला रहा था. पुलिस ने चालक का मेडिकल कराया तो चालक के नशे में होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

सीकर की खबर,  sikar news,  सीकर में बस चालक को गिरफ्तार किया,  Bus driver arrested in Sikar
शराब के नशे में बस चला रहे निजी बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहपुर (सीकर). क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी निजी बस चालक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार हादसों के बाद भी शराब पीकर लापरवाही से बस चलाने के मामले में कोतवली पुलिस ने एक बस को जप्त किया है. शनिवार को जयपुर से हनुमानगढ़ जा रही एक निजी बस जिसमें करीब 70 सवारियां बैठी थी, उस बस को बस चालक शराब के नशे में 100 किमी की स्पीड से चला रहा था.

शराब के नशे में बस चला रहे निजी बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लापरवाही से चलती बस को देखन कर फतेहपुर कोतवाली के एक एएसआई ने बस को लक्ष्मणगढ़ थाने के सामने रोकने का इशारा किया, लेकिन शराबी चालक बस को अनियंत्रित तरीके से भगा के ले गया. इसके बाद एएसआई जयप्रकाश ने कोतवाली फतेहपुर में फोन कर जानकारी दी कि एक बस चालक बड़ी लापरवाही से बस चला रहा है. इस पर एएसआई सिद्दीक ने नाकाबंदी कर बस को रुकवाया.

पढ़ेंः प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कर रही कामः मंत्री भंवर सिंह भाटी

इसके बाद बस चालक को नीचे आने को कहा तो वह काफी देर तक नीचे नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने चालक का मेडिकल करवाया तो शराब के नशे में होने की बात सामने आई. इसके बाद बस को सीज कर चालक लेखराम को गिरफ्तार कर लिया गया. एएसआई जयप्रकाश ने बताया कि स्लीपर बस सावरियो से भरी हुई थी. बस में 70 से अधिक सवारियां थी. लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी बस ऑपरेटर और बस चालक लापरवाही से बस चलाने से बाज नहीं आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details