राजस्थान

rajasthan

कबाड़ के गोदाम में चौकीदार की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाल अपचारी को किया निरूद्ध

By

Published : Sep 22, 2022, 11:14 PM IST

Guard murder case, accused arrested in Sikar

सीकर नीमकाथाना इलाके के भूदोली रोड पर कबाड़ के गोदाम में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Murder accused arrested) है. वहीं एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है. घटना में काम लिया गया लोहे का पाइप व मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.

सीकर.जिले की नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने भुदोली रोड़ कबाड़ के गोदाम में चौकीदार की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused in murder case arrested in Sikar) है. जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने बताया कि गत 30 अगस्त को भूदोली निवासी मृतक रणजीत सिंह की रात को गोदाम में घुसकर हत्या कर दी गई थी. वह कबाड़ी के गोदाम पर चौकीदार के तौर पर काम करता था. घटना की सूचना पर पुलिस डॉग स्क्वायड, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए थे. इस मामले में पुलिस ने अंकित वर्मा व एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है.

पढ़ें:चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों और प्रशासन में सहमति के बाद हुआ पोस्टमार्टम

पूछताछ में पाया गया कि हत्‍या, लूटपाट व चोरी के इरादे से की गई थी. घटना में काम लिया गया लोहे का पाइप व मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. बता दें कि रणजीत सिंह की हत्या के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर कबाड़ के गोदाम के बाहर धरना दिया था. उच्च अधिकारियों के समझाइश के बाद मामला शांत करवाया गया और शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया था. वहीं आरोपियों का सुराग नहीं होने लगने पर भाजपा नेता रघुवीर सिंह भुदोली के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण ने थाने का घेराव किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details