राजस्थान

rajasthan

सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान मजदूर की मौत, गुस्साए मजदूरों ने एंबुलेंस में आग लगाकर की तोड़फोड़

By

Published : Jan 13, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 1:04 PM IST

nagaur news, ruckus after death of a laborer, laborer death in nagaur, नागौर की खबर, सीमेंट फैक्ट्री मजदूर की मौत, मजदूर की मौत, एंबुलेंस में लगाकर की तोड़फोड़

नागौर के मूंडवा में स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में को जमकर बवाल हुआ. दरअसल, ड्यूटी के दौरान एक साथी की मौत के बाद गुस्साए मजदूरों ने एंबुलेंस में आग दी और ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की.

नागौर.मूंडवा स्थित अंबुजा सीमेंट के प्लांट में मंगलवार देर रात एक मजदूर की मौत हो गई. इसको लेकर अन्य मजदूर आक्रोशित हो गए. बुधवार की सुबह होते-होते मजदूरों की भीड़ उग्र हो गई और गुस्साए मजदूरों ने फैक्ट्री में खड़े वाहनों में आग लगा दी. इतना ही नहीं ऑफिस के एक हिस्से में जमकर तोड़फोड़ भी की. मूंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि पुलिस कुछ न कर सकी. पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ.

गुस्साए मजदूरों ने एंबुलेंस में लगाकर की तोड़फोड़

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई. मृतक का नाम विजेन्द्र चौधरी बताया जा रहा है, जो बिहार का रहने वाला था. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. जब अन्य मजदूरों को साथी की मौत की खबर लगी तो वह वहां पहुंच गए. प्रबंधन ने शव के पास मजदूरों को जाने नहीं दिया और इससे मजदूर आक्रोशित हो गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. हालात इस कदर बिगड़े की मजदूर पथराव पर उतर आए. मजदूरों ने फैक्ट्री में खड़े वाहनों और बिल्डिंग पर जमकर पत्थर बरसाए और आग लगा दी.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ः फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, दो दमकल पहुंची मौके पर

पुलिस ने बताया कि मजदूर की मौत हार्ट अटैक से हुई है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हकीकत सामने आएगी. मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री में उनसे लगातार काम करवाया जा रहा है. मजदूरों की सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इसके अलावा मजदूरों ने फैक्ट्री के कर्मचारियों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

मजदूरों की मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. ऐसा नहीं होने तक वे मौके पर जमे रहेंगे. फिलहाल, मौके पर मौजूद मजदूर शांत हो गए हैं और फैक्ट्री में काम बंद है.

Last Updated :Jan 13, 2021, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details