राजस्थान

rajasthan

नागौर : एनएलसी इंडिया लिमिटेड लगाएगा 100 सिलेण्डर उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 3, 2021, 3:18 PM IST

नागौर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अब भामाशाह भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सोमवार को एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने प्रतिदिन 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता का प्लांट लगाने का सहमति पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा है.

Oxygen Plant Construction, एनएलसी इंडिया लिमिटेड
एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नागौर.जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के सतत प्रयासों से कई भामाशाह आगे आकर ऑक्सीजन निर्माण कार्य के लिए सहायता का हाथ बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को एनएलसी इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रतिदिन 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता का प्लांट लगाने का सहमति पत्र सौंपा गया.

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जेएलएन स्थित वॉर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों की बैठक के दौरान एनएलसी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक तैयब नजर मोहम्मद, मुख्य प्रबंधक जयन, कार्यकारी अभियंता हेमन्त लेखरा की ओर से सहमति पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा गया.

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता हेमन्त लेखरा ने बताया कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड की ओर से जेएलएन अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा हैं. इस प्लांट की 64 लाख रूपये लागत आएगी, इसका निर्माण कार्य लगभग 3 से 4 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही रख-रखाव का खर्च कंपनी डेढ़ साल तक वहन करेगी. प्लांट का निर्माण पूरा हो जाने पर यह प्लांट प्रतिदिन 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर का उत्पादन करेगा. साथ ही इस प्लांट पर रिफिलिंग का कार्य भी होगा.

जिला कलेक्टर डॉ. सोनी ने बताया कि जिला अब ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो रहा है. ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता बढ़ने से कोरोना संक्रमित मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा और रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं काटने पडे़ंगे. अकेले जेएलएन परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांटो से प्रतिदिन 400 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त हो सकेंगे. जिनमें 35 सिलेण्डर प्रतिदिन जेएलएन स्थित पूर्व प्लांट से उत्पादन हो रहा है, उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए चल रहे निर्माण कार्य के बाद इसकी क्षमता 100 सिलेंडर प्रतिदिन हो जाएगी. इसके अतिरिक्त नवनिर्मित होने जा रहे प्लांटों से ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता और बढ़ जाएगी.

पढ़ें-राजस्थान : चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से 5 कैदी फरार, मचा हड़कंप

अंबुजा की ओर से लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट से कुछ ही दिनों में प्रतिदिन 175 से 200 सिलेण्डर और एनएलसी इंडिया लिमिटेड की ओर से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होने के बाद प्रतिदिन 100 सिलेण्डर का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा. इसके अतिरिक्त डीडवाना स्थित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से भी निरंतर ऑक्सजीन आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.

जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, एनएलसी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक तैयब नजर मोहम्मद, मुख्य प्रबंधक जयन, कार्यकारी अभियंता हेमन्त लेखरा और ऑक्सीजन कमेटी के सदस्य विपोन मेहता की ओर से एनएलसी इंडिया लिमिटेड की ओर से लगाए जाने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की साइट का निरीक्षण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details