नागौर.अपना गांव, शहर और जमीन छोड़कर नागौर में रोजी-रोटी के लिए मेहनत मजदूरी करने वाले बिहार के मजदूर लॉकडाउन के चलते फंस गए थे. उन्हें केंद्र, बिहार और राजस्थान सरकार ने मजदूर दिवस के मौके पर खास तोहफा दिया है.
इन मजदूरों को शुक्रवार रात जयपुर से विशेष ट्रेन से अपने घर भेजा जाएगा. इन मजदूरों को नागौर से जयपुर रोडवेज की बसों में भेजा गया है. कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि लॉकडाउन के कारण शेल्टर होम में रहने वाले बिहार के मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए जयपुर से रात को एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. नागौर के अलग-अलग शहरों से जयपुर रेलवे स्टेशन तक इन मजदूरों को रोडवेज बसों में भिजवाया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए एक बस में 40 मजदूरों को भेजा गया है. कलेक्टर यादव ने बताया कि इन 1200 मजदूरों में करीब 900 मजदूर ऐसे हैं, जो लॉकडाउन के चलते किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर या शेल्टर होम में रह रहे थे. बाकि 300 मजदूर मूंडवा में अंबुजा सीमेंट के निर्माणाधीन प्लांट में रह रहे थे.