राजस्थान

rajasthan

कोटा: जनशताब्दी और श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का समय बदला, श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के समय में भी आंशिक बदलाव

By

Published : Nov 29, 2020, 12:55 PM IST

मंडल रेल प्रबंधक ने कोटा से चलने वाली 2 ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया है. इनमें जनशताब्दी एक्सप्रेस और श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस भी शामिल है. इनमें जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय 1 दिसंबर से बदल जाएगा. जबकि वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 5 दिसंबर से बदले हुए समय से संचालित होगी. साथ ही झालावाड़ सिटी श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के समय में भी आंशिक बदलाव किया है.

कोटा रेल मंडल, Kota Railway Division
जनशताब्दी और श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का समय बदला

कोटा.कोटा रेल मंडल से चलने वाली दो रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. इसमें कोटा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस और श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस शामिल है.

जनशताब्दी और श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का समय बदला

रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09803 कोटा श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस आगामी 5 दिसंबर से कोटा जंक्शन से 4.40 बजे प्रस्थान करके इंद्रगढ़ से दोपहर 5.25 बजे, सवाईमाधोपुर से 5.48 बजे, गंगापुर सिटी से 6.30 बजे, हिंडौनसिटी से शाम 7.00 बजे, बयाना से 7.40 बजे, भरतपुर से 8.15 बजे प्रस्थान करके श्री माता वैष्णो देवी दूसरे दिन दोपहर में 2.55 बजे पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09804 श्री माता वैष्णो देवी से आगामी 6 दिसंबर से रात में 10.10 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन शाम को भरतपुर से शाम 4.50 बजे, बयाना से 5.18 बजे, हिंडौनसिटी से 5.40 बजे, गंगापुर सिटी से 6.10 बजे, सवाईमाधोपुर से 6.55 बजे, इंद्रगढ़ से 7.20 बजे प्रस्थान करके कोटा जंक्शन पर रात 8.40 बजे आएगी. इस ट्रेन में 20 कोच होंगे. इनमें 9 कोच शयनयान श्रेणी, 1 सैकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 एसएलआर व 2 ब्रेकवान के रहेंगे.

पढ़ेंःजयपुर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने का लक्ष्य, प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती

इसी तरह ट्रेन संख्या 02059 कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से आगामी सूचना तक कोटा जंक्शन से प्रात: 5.55 बजे के स्थान पर अब 6.15 बजे प्रस्थान करेगी. सवाई माधोपुर से 7.20 बजे, गंगापुर सिटी से 8.00 बजे, श्रीमहावीरजी से 8.25 बजे, हिंडौनसिटी से 8.35 बजे, बयाना से 9.00 बजे, भरतपुर से 9.35 बजे प्रस्थान करके निजामुद्दीन 12.10 बजे पहुंचेगी.

पढ़ेंःब्रेन डेड से रितु की मौत के बाद अंगदान, 4 लोगों को मिलेगी नई जिंदगी

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02060 जनशताब्दी 1 दिसंबर से आगामी सूचना तक हज़रत निजामुद्दीन से दोपहर में 12.45 बजे प्रस्थान करेगी. जो भरतपुर से दोपहर 2.50 बजे, बयाना से 3.17 बजे, हिंडौनसिटी से 3.39 बजे, श्री महावीर जी से 3.50 बजे, गंगापुर सिटी से शाम 4.30 बजे, सवाईमाधोपुर से शाम 5.15 बजे व कोटा जंक्शन 6.55 बजे आएगी.

झालावाड़ सिटी श्रीगंगानगर ट्रेन के समय में भी आंशिक बदलाव

ट्रेन संख्या 02997 झालावार सिटी श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है. यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन बुधवार, गुरुवार और रविवार को चलती है. ऐसे में 2 दिसंबर से आगामी सूचना तक इसे 3:30 झालावाड़ सिटी से चलाया जाएगा. इसके बाद 3:58 बजे रामगंजमंडी और 4:45 पर डकनिया तलाव पहुंचेगी. इसके बाद कोटा से पूर्व निर्धारित समय 5:20 पर ही रवाना होगी. जोकि लाखेरी 6:04, इंद्रगढ़ 6:16, सवाई माधोपुर, 7:05 पर जाएगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

पढ़ेंःजयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क हादसा, एक की मौत,3 गंभीर घायल

वापसी में श्रीगंगानगर झालावाड़ सिटी 2 दिसंबर से आगामी सूचना तक श्रीगंगानगर से मंगलवार बुधवार और शनिवार शाम 5:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 8:20 पर सवाई माधोपुर, इंद्रगढ़ 8:45 बजे, लाखेरी 8:55 और कोटा 9:55 पर पहुंचेगी. यहां से 10:05 पर रवाना होकर डकनिया तालाब 10:18 रामगंजमंडी, 11:20 और झालावाड़ सिटी 12:10 पर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details