राजस्थान

rajasthan

कोटा: चार दिन पहले लाए थे 10 लाख की कार, चोर ले उड़े

By

Published : Oct 30, 2020, 8:15 PM IST

कोटा में गुरुवार देर रात चोर कार चोरी करके ले गए. चार दिन पहले ही परिवार दशहरे पर 10 लाख की नई कार लेकर आया था. लेकिन शुक्रवार की सुबह उन्हें कार चोरी होने की खबर लगी. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ten lakh rupees car theft in kota,  car theft in kota
कोटा में वाहन चोरी की वारदात

कोटा.बैंक में काम करने वाले दिनेश चंद मीणा दशहरे के दिन 10 लाख की नई चमचमाती कार लेकर आए थे. घर में नई कार को लेकर खुशी का माहौल था, लेकिन शुक्रवार जब परिवार वाले जगे तो घर के बाहर से कार गायब हो गई. इसके बाद परिवार ने पड़ोसियों से कार के बारे में जानकारी ली, लेकिन किसी को कुछ नहीं पता था.

कोटा में वाहन चोरी की वारदात

पढे़ं:बीकानेर : 2 ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर जिंदा जला

पिछले कुछ समय से शहर में चोरों का आतंक जोरों पर है. नगर निगम चुनाव का माहौल चल रहा है. सब जगह नाकेबंदी के दावे भी पुलिस कर रही है. इसके बावजूद कहीं न कहीं नकबजनी हो रही है, तो कहीं पर वाहनों को पर चोर हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के पार्वतीपुरम विस्तार में सामने आया है. जहां 4 दिन पहले ही दशहरे के दिन एक परिवार नई कार खरीद कर लाया था. जिसको चोर गुरुवार रात को ले उड़े.

घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार परेशान है. उन्होंने रेलवे कालोनी थाना पुलिस को शिकायत भी दी है. जहां से चोर कार को लेकर गए हैं उसके कुछ दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिसमें कार को ले जाते हुए एक व्यक्ति नजर आ रहा है. हालांकि कैमरा दूर होने से आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही है. सीसीटीवी से पता चला कि सुबह 5 बजे एक व्यक्ति कार को चोरी करके ले गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details