राजस्थान

rajasthan

कोटा: हाडोती क्षेत्र के छात्रों को परिवहन निगम की बसों से बूंदी, बारां और झालावाड़ भेजा गया

By

Published : Apr 24, 2020, 12:23 AM IST

Updated : May 25, 2020, 1:24 PM IST

कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे हाडोती के छात्रों को राजस्थान परिवहन निगम की 3 बसों से बूंदी, बारां और झालावाड़ के लिए भेजा गया. इन तीनों बसों में करीब 75 स्टूडेंट रवाना हुए, जिन्हें स्क्रीनिंग कर यहां से अपने घरों की ओर भेजा गया.

छात्रों को भेजा गया घर, कोटा न्यूज, Students of Harioti area went home, Students sent home from Kota
छात्रों को भेजा गया घर

कोटा. कोरोना संक्रमण का कहर इतना फैलता जा रहा है कि, कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट शो को अब अपने घरों की ओर भेजा जा रहा है. वहीं गुरुवार शाम को राजस्थान परिवहन निगम की 3 बसों से हाडोती क्षेत्र बूंदी, बारां और झालावाड़ के छात्रों को भेजा गया. प्रत्येक बच्चे की स्क्रीनिंग करने के बाद इनको बस में बैठा कर रवाना किया गया.

छात्रों को भेजा गया घर

ये पढ़ेंःकोरोना संकट में रोडवेज बस सारथियों के लिए खुश खबरी, सरकार देगी 5 हजार की सहायता

करीब 75 छात्र हाडोती क्षेत्र के कोटा शहर में रहकर कोचिंग कर रहे थे ऐसे में इनको भी अपने घरों मैं भेजा गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते सबसे पहले कोटा में यूपी की सरकार ने करीब 300 बसें कोचिंग छात्रों को लेने के लिए भेजी थी. उसके बाद लगातार अलग-अलग राज्यों से बसें कोटा आ रही है और अपने अपने क्षेत्रों के बच्चों को लेकर यहां से जा रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details