राजस्थान

rajasthan

नीट यूजी की जारी Answer Key में भी गड़बड़झाला, उत्तर के चार विकल्प लेकिन पांचवे को बताया सही

By

Published : Aug 31, 2022, 10:47 PM IST

नीट यूजी 2022 परीक्षा में प्रश्न पत्र वितरण में गड़बड़झाला हो गया था, जिसके बाद हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी का पेपर मिल गया था. इसके बाद प्रश्न पत्र में भी कई प्रश्नों में गड़बड़ी होना सामने आया था. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी की गई उत्तर कुंजी में भी गड़बड़ी सामने आई है.

नीट यूजी की जारी Answer Key में भी गड़बड़झाला
नीट यूजी की जारी Answer Key में भी गड़बड़झाला

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित देश की सबसे बड़ी (Medical Entrance Exam in India) मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में लगातार गड़बड़झाले सामने आए थे. पहले परीक्षा के आयोजन के बाद प्रश्न पत्र वितरण में गड़बड़झाला हो गया था, जिसके बाद हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी का पेपर मिल गया था. इसके बाद प्रश्न पत्र में भी कई प्रश्नों में गड़बड़ी होना सामने आया था.

वहीं, अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी की गई उत्तर कुंजी में भी गड़बड़ी सामने आई है. केमिस्ट्री के 1 प्रश्न में जहां 4 ही ऑप्शन आंसर में दिए गए थे, जबकि जारी की गई उत्तर कुंजी में पांचवे ऑप्शन को सही बताया गया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार क्वेश्चन पेपर में केमिस्ट्री विषय के एक प्रश्न का सही उत्तर विकल्प 5 दिया गया है, जबकि किसी भी प्रश्न के संभावित उत्तरों के लिए 4 ही विकल्प दिए गए होते हैं.

पढ़ें :Good News : आईआईटी में इस बार बढ़ी 366 सीट, 16598 Students को मिलेगा प्रवेश

पढ़ें :NEET UG 2022, दोपहर तक जारी होगी प्रोविजनल Answer Key और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट

विद्यार्थी को इनमें से कोई एक विकल्प ठीक उत्तर के रूप में चुनना होता है. ऐसी स्थिति में इस प्रश्न का बोनस (Four Answer Options in NEET UG) घोषित किया जाना निश्चित है. क्वेश्चन R-2 कोड की पेपर बुकलेट में प्रश्न संख्या 97 के रूप में उपलब्ध है. यह प्रश्न केमिस्ट्री विषय में इलेक्ट्रो केमिस्ट्री से संबंधित है.

देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी ने फिजिक्स विषय में फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट से संबंधित ‌एक गलत (NEET UG Answer Key also Messed Up) प्रश्न को गलत तरीके से हल कर गलत उत्तर दिया गया है. यह प्रश्न S-1 बुकलेट में प्रश्न संख्या 20 पर उपस्थित है. एनटीए के अनुसार क्वेश्चन पेपर में किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प ठीक नहीं है.

पढे़ं :NEET UG 2022 : गंगानगर सांसद ने कहा- दोबारा होगी परीक्षा, Students बोले- कोटा में भी हुआ गड़बड़झाला...यहां क्यों नहीं हो रहा री-एग्जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details