राजस्थान

rajasthan

कोटा : ढिबरी चम्बल गांव के जंगलों में मृत मिला पैंथर...वन विभाग जांच में जुटा

By

Published : Feb 14, 2021, 9:36 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:00 PM IST

प्रथम दृष्टया पैंथर के रणथंभोर अभ्यारण से भटक कर इटावा उपखंड क्षेत्र में आने की आशंका है. रस्सी और तारों के फंदे में फंस जाने के चलते इसके दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल खातोली वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. मृत पैंथर के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Panther found dead, Panther found dead in the jungles of Dhibri Chambal kota,  kota Forest department engaged in investigation,  ढिबरी चम्बल गांव में पैंथर मौत मामला, कोटा इटावा पैंथर मौत
ढिबरी चम्बल गांव के जंगलों में मृत मिला पेंथर

इटावा (कोटा). कोटा जिले के ढिबरी चंबल गांव के जंगलों में रविवार को एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. खातोली वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

ढिबरी चम्बल गांव के जंगलों में मृत मिला पेंथर

प्रथम दृष्टया पैंथर के रणथंभोर अभ्यारण से भटक कर इटावा उपखंड क्षेत्र में आने की आशंका है. रस्सी और तारों के फंदे में फंस जाने के चलते इसके दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल खातोली वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. मृत पैंथर के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सोमवार को पैंथर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद ही मामले की स्थिति साफ हो पाएगी कि पैंथर की मौत कैसे हुई. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मृतक पेंथर के शव को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- कुरनूल सड़क हादसाः ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शामिल होने अजमेर आ रहे थे जायरीन, PM मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना

गौरतलब है कि इटावा क्षेत्र का रणथम्भोर अभ्यारण्य से सटा होने के चलते वन्यजीव भटककर इटावा क्षेत्र के जंगलों में आ जाते हैं. पूर्व में भी दो बाघ भटकर आ चुके हैं और जिसमें टी-37 नामक बाघिन करीब 6 साल तक इटावा और सुल्तानपुर रेंज के जंगलों में विचरण करती रही. जिसके बाद बाघिन की बडौद के ख़्यावदा के पास जंगल में मौत हो गई थी.

खातोली वनविभाग के रेंजर ताराचंद आर्य ने बताया कि उक्त पेंथर के सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भोर अभ्यारण्य से भटककर आने की आशंका है और तारों में फंसने के चलते दम घुटने से मौत की आशंका है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details