राजस्थान

rajasthan

JEE MAIN 2022: जुलाई में होने वाले दूसरे सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 30 जून तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

By

Published : Jun 1, 2022, 11:11 PM IST

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू हो गए (online application starts for JEE main 2022 July session) हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जून सेशन में आवेदन कर चुके विद्यार्थी इसी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से जुलाई सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Online application starts for JEE main 2022 July session
जुलाई में आयोजित होने वाले दूसरे सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 30 जून तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National testing agency) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईईमेन 2022 (Engineering entrance Exam JEE MAIN 2022) के दूसरे सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके तहत 30 जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration starts for JEE main) करा सकते हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी 30 जून 2022 रात 9 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. वहीं इसी रात को 11:50 बजे तक फीस जमा ऑनलाइन करा सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जून सेशन (online application for JEE main 2022 June session) के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को भी सुविधा उपलब्ध कराई है कि वह अपने पहले के एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए जुलाई सेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद वे पेपर, परीक्षा का माध्यम और एक्जाम के शहर का चयन करने के बाद फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

पढ़ें:जेईई मेन 2022 : जून सेशन के ऑनलाइन आवेदन खत्म, बच्चों की मांग- स्टेट बदलने के ऑप्शन के साथ खुले करेक्शन विंडो

आपको बता दें कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन परीक्षा को जून और जुलाई के दो सेशन में आयोजित कर रही है. जिसमें 20 परीक्षा के दिन तय किए गए हैं. जिनमें 40 सेशन में परीक्षा आयोजित होगी. हर साल जेईई मेन परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होते हैं और इस परीक्षा से ढाई लाख विद्यार्थियों का चयन जेईई एडवांस परीक्षा के लिए किया जाता है. जिसके जरिए देश की 23 आईआईटी की करीब 14600 सीटों में प्रवेश मिलता है. जबकि जेईई मेन परीक्षा के जरिए देश की एनआईटी (Nation institute of technology), ट्रिपलआईटी (Indian institute of information technology) और जीएफटीआई (govt funded technical institute) में प्रवेश मिलता है. इनकी करीब 35 हजार से ज्यादा सीटें हैं.

पढ़ें:JEE MAIN 2022 : एग्जाम को ग्लोबली बनाने में जुटा NTA, 13 से बढ़ाकर 25 देशों में होगी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा...

जून सेशन के विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जून सेशन की परीक्षाओं को 20 से 29 जून के बीच 10 दिन तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर आयोजित किया जाएगा. ऐसे में इन परीक्षाओं को शुरू होने में अब 19 दिन ही बचे हैं. जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए है. ऐसे में लाखों विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड की चिंता है, उन्हें परीक्षा में शामिल करने के लिए यात्रा भी करनी होगी और जिसके लिए पूर्व तैयारियां भी उन्हें करनी होगी, जिसमें रेलवे या बस से रिजर्वेशन, रहने की व्यवस्था और अपने माता-पिता के साथ किस तरह वे जा पाएंगे. छात्रों की मांग है कि जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जून सेशन के एडमिट कार्ड जारी करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details