राजस्थान

rajasthan

JEE MAIN 2022 : NTA ने जारी किए प्रश्न पत्र, Answer Key और रिकॉर्डर रिस्पांस Sheet...

By

Published : Aug 3, 2022, 10:37 PM IST

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे अटेम्प्ट के प्रश्न पत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी कर दिए गए हैं. विद्यार्थियों को Answer Key को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है. जिसके तहत विद्यार्थी 5 अगस्त को शाम 5 बजे तक आंसर की को चैलेंज कर सकता है. इसी बीच प्रश्न पत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकता है.

JEE MAIN 2022 Update
NTA ने जारी किए प्रश्न पत्र

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे अटेम्प्ट के प्रश्न पत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस जारी कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को प्रोविजनल आंसर की को चैलेंज करने के लिए 2 दिन का समय दिया है. विद्यार्थी 5 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद (JEE MAIN 2022) फाइनल आंसर की जारी होगी, जिसके साथ ही जेईई मेन की आल इंडिया रैंक व सेशन 2 का एनटीए स्कोर व जेईई एडवांस्ड की पात्रता घोषित की जाएगी है. मेन के आधार पर चुने हुए टॉपर 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे. इन्हें 7 से 11 अगस्त के मध्य जेईई एडवांस्ड की फार्म फिलिंग शुरू हो करने का समय दिया है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को आंसर की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है. जिसके तहत विद्यार्थी 5 अगस्त को शाम 5 बजे तक आंसर की को (JEE Main Second Session) चैलेंज कर सकता है. साथ ही इसी बीच प्रश्न पत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकता है. आपको बता दें कि सेशन 2 जुलाई अटेम्प्ट की परीक्षा 25 से 30 जुलाई के बीच हर दिन दो शिफ्टों में संपन्न हुई थी, जिसमें 6 लाख 29 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे. जेईई मेन एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होने के कारण एनटीए ने पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस के साथ जेईई मेन जून के सभी प्रश्न पत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई है.

इस तरह से कर सकेंगे डाउनलोड : अमिता आहूजा के अनुसार विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड व डेट ऑफ बर्थ के जरिए प्रश्न पत्र, रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं. दिए गए प्रश्न पत्र व रिकॉर्डेड रेस्पोंस में विद्यार्थियों को दिए गए प्रश्न के उत्तर व उत्तरों का स्टेटस को भी जारी किया गया है. यानी कि यह साफ कर दिया गया है कि विद्यार्थी ने उस संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया है या मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मॉर्क ऑफ रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है. डाउनलोड किए गए प्रश्न पत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है, साथ ही विद्यार्थी के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी व उसके आंसर को भी ऑप्शन आईडी के साथ दर्शाया गया है.

पढ़ें :JEE Main 2022 Update: एनटीए ने आगे बढ़ाई जेईई मेन सेशन-2 की तारीख, यहां देखें कब होगी परीक्षा

इस तरह से कर सकेंगे आंसर की को चैलेंज : एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों के सामने उनके पूरे 75 प्रश्न अलग क्वेश्चन आईडी से दिए गए हैं. इन क्वेश्चन का सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आईडी के जरिए दिया है. विद्यार्थी इस क्वेश्चन आईडी और ऑप्शन आईडी को डाउनलोड किए गए प्रश्न पत्र से मिलाकर अपने द्वारा दिए गए उत्तरों की जांच कर सकता है. किसी भी संशय की स्थिति में उसके सामने दिए गए चारों उत्तरों के ऑप्शन आईडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है.

पढ़ें :JEE Main 2022 के Attempt और डेट की घोषणा नहीं होने से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स संशय में...

हर चैलेंज किए गए क्वेश्चन के लिए विद्यार्थी को 200 रुपये का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा. यह डेबिट-क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन ही जमा कराना होगा. यह प्रोसेसिंग फीस नॉन रिफंडेबल है. विद्यार्थी एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी (Engineering Entrance Exam JEE Main) चैलेंज कर सकता है. इसके साथ ही चैलेंज किए गए प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड भी कर सकता है. इसके बाद ही विद्यार्थी को प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद ही जेईईमेन का परिणाम जारी किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details