राजस्थान

rajasthan

प्यार ऐसा परवान चढ़ा...मां ने प्रेमी संग मिलकर मासूम को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2021, 9:19 PM IST

कोटा के इटावा में एक चार साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में मां ने प्रेमी संग मिलकर मासूम की हत्या कर अलवर जिले में स्थित सरिस्का के जंगल में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Mother Murdered Daughter  Mother Murdered Daughter With Lover  Murdered In Kota  कोटा न्यूज  कोटा में मर्डर  मां ने बेटी की हत्या की  प्रेम संबंध  हत्या  murder  love affair  Mother murdered daughter
प्रेमी संग मिलकर मासूम को उतारा मौत के घाट

इटावा (कोटा).ऐसी कहावत है, मां की ममता मूरत जैसी होती है. लेकिन एक मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने चार साल की मासूम बेटी की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी संग मिलकर मासूम को उतारा मौत के घाट

पुलिस उपाधीक्षक शरद चौधरी ने बताया, बोरखेड़ा निवासी सुमित पुत्र हरदेव यादव ने थाने में पहुंचकर पत्नी के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. उसके बाद इटावा पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा के निर्देशन और बूढ़ादीत थाना अधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की. जांच में सामने आया, सुमित की पत्नी टीना उर्फ पुष्पा जयपुर जिले के उदावाला गांव में प्रेमी प्रहलाद सहाय के साथ रह रही है. पुलिस ने उसे दस्तयाब किया, लेकिन उसके साथ पुत्री नंदनी नहीं थी.

यह भी पढ़ें:बूंदी जेल में कैदी की मौत, झालावाड़ का था निवासी

बता दें, पुलिस ने जब नंदनी के बारे में जानकारी जुटानी चाही तो दादा-दादी के साथ भेजने, बस स्टैंड पर छोड़ने सहित प्रेमी प्रहलाद और टीना ने पुलिस को अलग-अलग बात बताकर गुमराह किया. ऐसे में जब गहनता से पूछताछ की तो प्रेमी प्रहलाद ने हत्या की बात कुबूल ली. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू की. जांच टीम में थाना अधिकारी अविनाश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेशचंद वर्मा, सतपाल, प्रहलाद, पूरण सिंह और महिला कांस्टेबल माली शामिल रहे.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो सच सामने आया. पूछताछ में बताया, 9 दिसम्बर 2020 को मासूम नंदनी खेलते हुए छत की सीढ़ियों से गिर गई थी. इससे वह गंभीर घायल हो गई, दोनों ने नंदनी को ले जाकर शाहपुरा के चिकित्सक को दिखाया. चिकित्सक ने जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन प्रहलाद और टीना उसे वापस घर ले आए. प्रेमी प्रहलाद मासूम के इलाज के लिए रुपए खर्च नहीं करना चाहता था.

यह भी पढ़ें:गैंगवार की फिराक! जेल से छूटते ही हवा में हथियार लहराते बदमाश गैंग की वीडियो वायरल

इस पर दोनों ने मिलकर 11 दिसंबर 2020 की रात को मासूम के मुंह को शॉल से दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. साक्ष्य मिटाने के लिए शव को अलवर में स्थित सरिस्का के जंगल में फेंक दिया था. बता दें, प्रेमी प्रहलाद के संग मिलकर मासूम नंदनी की हत्या करने के बाद भी मां का कलेजा नहीं पसीजा. हत्या को छुपाने के इरादे से अलवर स्थिति सरिस्का जंगल में मासूम को फेंक आई और प्रेमी के साथ आराम से रहने लग गई.

यह भी पढ़ें:जयपुर: झोटवाड़ा स्थित फैक्ट्री में चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

टीना उर्फ पुष्पा बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा निवासी पति सुमित के साथ रह रही थी. इसी दौरान जयपुर जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के उदावला निवासी प्रहलाद सहाय के गलती से पुष्पा का कॉल लग गया. गलत नंबर से शुरू हुई बात धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. इसके बाद 11 नवंबर 2020 को प्रेमी प्रहलाद के कहने पर मासूम नंदनी को साथ लेकर जयपुर चली गई, उसके साथ रहने लग गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details