राजस्थान

rajasthan

Corona Vaccine For Children: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की अभियान की शुरुआत, बच्चों ने जताई खुशी

By

Published : Jan 3, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 7:34 AM IST

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज कोटा में बच्चों के वैक्सीन अभियान (Corona Vaccine For Children) की शुरुआत की. वैक्सीन लगाने के बाद बच्चे भी काफी खुश नजर आए. वैक्सीन लगाने के लिए लंबी कतारें विज्ञान नगर डिस्पेंसरी पर लग गई.

Corona Vaccine For Children
Corona Vaccine For Children

कोटा.: देश में आज (सोमवार) से 15-18 आयुवर्ग का कोरोना टीकाकरण (corona vaccine for children) जारी है. देश के 38 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों को कोरोना टीका (children covid vaccination centre) दिया जा रहा है. कोटा में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन अभियान शुरू हुआ. इसकी शुरुआत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (loksabha speaker om birla in kota) ने विज्ञान नगर डिस्पेंसरी से की. उन्होंने बच्चों को फूल और चॉकलेट भी दी. साथ ही बच्चों से उन्होंने आग्रह किया है कि उनकी उम्र के सभी बच्चों को वह व्यक्ति लगाने के लिए प्रेरित करें.

पढ़ें- Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan: आज से लगेगी 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन...सीएम गहलोत ने लोगों से की अपील

वैक्सीन लगाने के बाद बच्चे भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस पर खुशी जताई और सरकार का भी उन्होंने धन्यवाद दिया. हालांकि, वैक्सीन लगाने के लिए लंबी कतारें विज्ञान नगर डिस्पेंसरी पर लग गई. कोटा जिले में आज 150 सेशन वैक्सीन के लिए आयोजित किए गए जाएंगे, जिसमें 55,000 से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

कोटा में बच्चों का वैक्सीनेशन

बता दें, CoWIN एप्प पर 15-18 आयु वर्ग के 6.70 लाख से अधिक बच्चों का पंजीकरण (CoWIN app children covid vaccine registration) हो चुका है. टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सीन (Covaxin for children) का ही विकल्प मिलेगा. CoWIN पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं. लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

गौरतलब है कि 27 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में स्पष्ट किया गया था कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा. इससे पहले 24 दिसंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल को सशर्त मंजूरी दी थी.

पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण जारी

बता दें कि कोवैक्सीन भारत बायोटेक का स्वदेश निर्मित टीका है. हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहली डोज की तरह बूस्टर डोज में भी उन्हें तरजीह दी गई है.

हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज के लिए उम्र या बीमारी का कोई सर्टिफिकेट देने की कोई जरूरत नहीं है. वो कोविन प्लेटफॉर्म पर पहली और दूसरी डोज की तरह रजिस्ट्रेशन करके बूस्टर डोज ले सकेंगे.

कोटा शिक्षा नगरी, यहां बच्चों का वैक्सीनेशन जरूरी

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोटा वैसे भी एक महत्वपूर्ण स्थान है. देशभर के विद्यार्थी यहां पढ़ने के लिए आते हैं. ऐसे में सभी बच्चों को वैक्सीन लगे और यह काम कम समय में पूरा हो इसकी मैं आशा करता हूं. वहीं जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र के 98 फीसदी लोग पहली डोज ले चुके हैं. दूसरी डोज में यह आंकड़ा 90 प्रतिशत है. हम कोशिश कर रहे हैं कि सामाजिक और राजनीतिक तौर पर लोगों को जागृत करें, ताकि लोगों को आईडेंटिफाई कर उनको वैक्सीन लगवाया जा सके.

सीएमएचओ बोले निजी स्कूलों में नहीं की तैयारी

सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि कोटा जिले में 55 हजार से ज्यादा डोज आई है. यह डोज खत्म होते ही वे आगे से दूसरी डोज मंगवा लेंगे. वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रही है. कोटा के कोचिंग संस्थानों ने अभी निमंत्रण नहीं दिया है. जब वे निमंत्रण देंगे, तो वहां भी कैंप कर लिए जाएंगे. साथ ही सरकारी स्कूलों में भी उन्होंने आज आयोजन किए हैं. निजी स्कूलों पर डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने तैयारी नहीं की थी. ऐसे में अगर वे जल्द ही तैयारी करेंगे, तो वहां भी बच्चों कैंप आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated :Jan 4, 2022, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details