राजस्थान

rajasthan

पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, आत्महत्या का ढोंग रचने के लिए फांसी से लटका कर किया ससुर को फोन

By

Published : Nov 17, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 11:45 PM IST

कोटा जिले की ग्रामीण पुलिस ने महिला की हत्या के मामले को आत्महत्या बनाने की साजिश रचने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासा महज 12 घंटे में ही कर दिया.

Husband arrested for killing wife in Kota
कोटा में पत्नी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

कोटा.इटावा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने पत्नी की गला दबकार हत्या कर दी. जिसमें पति ने हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की. आरोपी ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने महिला को फंदे से लटका दिया और ससुर को फोन कर बताया की उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने इस वारदात का महज 12 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में सामने आया की आरोपी पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की बाद में उसे फंदे से लटका दिया. साथ ही पूरी घटना को आत्महत्या बताने के लिए आरोपी ने अपने ससुर को फोन कर दिया और कहा कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि इस मामले में मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या की शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण का खुलासा घटना के 12 घंटों के बीच ही करते हुए हत्यारे पति कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें. टोंकः देवली थाना ASI 5 हजार की रिश्वत लेते चढ़ा एसीबी के हत्थे

पुलिस उप अधीक्षक मनजीत सिंह ने बताया कि कुलदीप ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे अपनी पत्नी के आचरण पर शक था. इसी के चलते उसकी हत्या की. घटना का खुलासा करते हुए कोटा के ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि भेरूपुरा निवासी रामचरण मीणा ने थाने पर एक शिकायत दी थी कि 2 जुलाई को बेटी पिस्ता बाई की नाता प्रथा से इटावा के सरोवर नगर निवासी कुलदीप से शादी हुई थी.

लेकिन कुछ दिनों से पिस्ता बाई को उसका पति कुलदीप परेशान कर रहा था. समझाने पर भी नहीं माना. आरोप है कि शराब और गांजा पीकर उसके साथ मारपीट कर दहेज की मांग करता था. कुलदीप अपनी पत्नी से पैसे और जेवर की मांग करता था. इसी के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. रामचरण ने शिकायत में बताया कि उसे आत्महत्या बताने के लिए मुझे फोन कर दिया. पिता ने बताया कि वह जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां टीन शेड की एंगल से उसकी बेटी लटकी हुई थी. जबकि उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे, ऐसे में कैसे उसकी मौत होती?.

पढ़ें. नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास, 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया

आरोपी की पहली पत्नी ने भी दहेज का मामला करवाया था दर्ज

मृतका कुलदीप की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी ने भी दहेज का मुकदमा इटावा थाने में दर्ज करवाया था. इटावा एसएचओ रामविलास मीणा का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच के बाद यह मामला हत्या का निकला है. मामले में आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके अन्य परिजनों की संलिप्तता के बारे में जांच की जा रही है. कुलदीप और पिस्ता बाई दोनों की दूसरी शादी थी. दूसरी शादी के समय पिस्ता बाई को कुलदीप के परिजनों ने एक एग्रीमेंट के तहत जेवरात और कुछ राशि दी थी. जिनकी मांग बार-बार कुलदीप करता था. साथ ही वह इससे कोई व्यापार शुरू करने की बात कहता था. कुलदीप की पहली पत्नी ने भी उसके खिलाफ दहेज की मांग का मुकदमा दर्ज करवाया था.

परिजनों ने पूरे परिवार पर जताया था शक

मृतका पिस्ता बाई के पिता रामचरण का कहना है कि शाम 5 बजे ही उनका बेटा राकेश अपनी बहन पिस्ता से मिल कर आया था. वह पूरी तरह से स्वस्थ थी. शाम 7 बजे बेटी पिस्ता की उससे बात हुई थी. पिता ने कहा कि पिस्ता पढ़ी लिखी और समझदार थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि कुलदीप और उसके परिजनों ने दहेज के लिए हत्या की है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details