राजस्थान

rajasthan

JoSAA Counseling 2022: मॉक सीट अलाटमेंट 1 का परिणाम जारी, 1.81 लाख स्टूडेंट्स ने भरी डेढ़ करोड़ चॉइस

By

Published : Sep 18, 2022, 2:45 PM IST

JoSAA Counseling 2022

जोसा 2022 काउंसलिंग के तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह मॉक सीट एलॉटमेंट-1 का परिणाम जारी कर (JoSAA Counseling 2022 Result) दिया. काउंसलिंग में 1 लाख 81 हजार 914 विद्यार्थियों ने 1.5 करोड़ से अधिक सीटों पर चॉइस भरी.

कोटा. जोसा काउंसलिंग के तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह 11:30 बजे मॉक सीट एलॉटमेंट-1 का परिणाम जारी कर (JoSAA Counseling 2022 Result) दिया. यह केवल इंडिकेटिव है, यानी कि विद्यार्थी को आवंटित हो सकने वाली इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर सीट की सिर्फ संभावना को बता रहा है. इसमें 1 लाख 81 हजार 914 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिन्होंने 1.5 करोड़ से अधिक सीट चॉइसेज फिल की थी. इन आंकड़े के अनुसार औसतन 83 सीट चॉइसेज प्रत्येक विद्यार्थी ने भरी है.

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मॉक सीट अलॉटमेंट-1 से सीट आवंटित नहीं होने पर विद्यार्थी निराश नहीं हों, यह सीट आवंटन केवल इंडिकेटिव है. इन आवंटन से विद्यार्थी सबक लें और विशेषज्ञों की राय लेकर चॉइस फिलिंग के प्रायरिटी ऑर्डर में बदलाव करें. इसके बाद 20 सितंबर को मॉर्कशीट अलॉटमेंट-2 का इंतजार करें. मॉकसीट अलॉटमेंट-2 के बाद भी जरूरत हो तब फिर से चॉइस फिलिंग के प्रायरिटी ऑर्डर में बदलाव करें.

पढ़ें:JoSAA Counseling 2022: IIT व NIT की 'ब्रांच नाम एक जैसे होने से कन्फ्यूज नहीं हो, स्पेसिफिकेशंस' में बड़ा अंतर

चॉइस फिलिंग के प्रायरिटी ऑर्डर में बदलाब करने के लिए विद्यार्थियों के पास 21 सितंबर तक का समय है. JoSAA 2022 काउंसलिंग शेड्यूल के आधार पर चॉइस फिलिंग और ऑटो लाकिंग 21 सितंबर तक होगी है. JoSAA काउंसलिंग के आधार पर ही देश के विभिन्न इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर संस्थानों आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स (जीएफटीआई) के अंडर ग्रेजुएट, डुएल डिग्री इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details