राजस्थान

rajasthan

JoSAA Counseling 2022 : राउंड-2 में अपवर्ड मूवमेंट नहीं होने से निराशा, एक्सपर्ट ने विद्यार्थियों को दी ये सलाह

By

Published : Sep 28, 2022, 7:30 PM IST

JoSAA काउंसलिंग के राउंड-2 के सीट अलॉटमेंट के परिणाम में अपवर्ड मूवमेंट नहीं होने से कई विद्यार्थियों को निराशा हुई है. राउंड एक से दो में अपवर्ड-मूवमेंट नहीं होना सामान्य बात है. एक्सपर्ट ने विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फ्लाट ऑप्शन पर बने रहें. निराश होकर जल्दबाजी में आवंटित की गई सीट के लिए फ्रीज ऑप्शन के चयन की भूल नहीं कर बैठें.

JoSAA Counseling 2022
JoSAA Counseling 2022

कोटा.आईआईटी व एनआईटी सिस्टम की इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर सीटों पर प्रवेश के लिए चल रही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग में बुधवार को दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 5:00 बजे जारी हो गया. इसके तहत ऑनलाइन पोर्टल पर 29 सितंबर गुरुवार से सीट विड्रॉल की प्रक्रिया भी शुरू होगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो सीट आवंटन की प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहते, वे काउंसलिंग प्रक्रिया से (Expert Opinion About Upward Movement) 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 'विड्रा' कर सकते हैं. हालांकि, JoSAA काउंसलिंग के राउंड-2 के सीट अलॉटमेंट के परिणाम में अपवर्ड मूवमेंट नहीं होने से कई विद्यार्थियों को निराशा हुई है. देव शर्मा ने बताया कि राउंड एक से दो में अपवर्ड-मूवमेंट नहीं होना सामान्य बात है.

अपवर्ड मूवमेंट नहीं होने से विद्यार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फ्लाट ऑप्शन पर बने रहें. निराश होकर जल्दबाजी में आवंटित की गई सीट के लिए फ्रीज आप्शन के चयन की भूल नहीं कर बैठें. वहीं, सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे JoSAA ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध इनिशियल सीट अलॉटमेंट इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड करें. इस पर दी गई सीट आवंटन से संबंधित जानकारी व दिशा निर्देशों का पालन करें.

पढ़ें :JoSAA Counselling 2022: प्रोविजनल अलॉटमेंट नहीं आया तो अथॉरिटी से संपर्क करें स्टूडेंट्स

विद्यार्थी आवंटित सीट से संतुष्ट हों या असंतुष्ट, उन्हें दोनों ही परिस्थितियों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी. साथ ही काउंसलिंग के आगे के सभी राउंड्स में सम्मिलित होने की पात्रता खो देगा. मनचाही सीट आवंटित नहीं होने पर कई बार विद्यार्थी ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी नहीं करने की गलती कर बैठते हैं और फिर इसका बड़ा खामियाजा भुगतते हैं.

JoSAA Counseling 2022 के तहत देश के 23 आईआईटी, 31 एनआइटी, 26 ट्रिपल आईटी, आईआईईएसटी शिबपुर व 33 गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स के बीटेक की इंटीग्रेटेड एमटेक, डुएल डिग्री व अन्य कोर्स की कुल‌ 54 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details