राजस्थान

rajasthan

JoSAA Counseling 2022 का शेड्यूल जारी, 12 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग

By

Published : Aug 24, 2022, 8:33 PM IST

आईआईटी में एडमिशन का प्रोसेस ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी. यह 21 अक्टूबर तक छह राउण्ड्स में होगी. विद्यार्थी 12 से 21 सितम्बर तक जोसा काउंसलिंग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. पहल राउण्ड में सीटों का आवंटन 21 से 23 सितंबर को होगा.

JoSAA Counseling 2022 begins from 21st September to 21st October
JoSAA Counseling 2022 का शेड्यूल जारी, 12 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग

कोटा.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2022 (Jee advanced 2022) एग्जाम 28 अगस्त को आयोजित होगा. इसका परिणाम 11 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. इसके अगले दिन 12 सितंबर से आईआईटी में एडमिशन का प्रोसेस ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग (JoSAA Counseling 2022) शुरू हो जाएगी. इस वर्ष जोसा काउंसलिंग से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 33 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए जोसा काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) व गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFIT) के लिए भी जोसा काउंसलिंग होगी.

इस तरह से आयोजित होंगे छह राउंड: निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग 12 सितम्बर से 21 अक्टूबर के मध्य छह राउण्ड्स में होगी. विद्यार्थी 12 सितम्बर से जोसा काउंसलिंग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर (JoSAA counselling from 12th September) सकेंगे. जिसकी अंतिम तिथि 21 सितम्बर है. वहीं 23 सितम्बर को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी. दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 28 सितम्बर, तीसरे का 3 अक्टूबर, चौथे का 8 अक्टूबर व पांचवें का 12 अक्टूबर को होगा. अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 16 अक्टूबर को होगा. जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 21 अक्टूबर तक करनी (JoSAA final reporting date) होगी.

पढ़ें:CSAB Counseling: वेकेंट सीट स्टेटस जारी, एनआईटी प्लस सिस्टम में इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर में 7611 सीटें खाली

ऐसे चुनें संस्थान: आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग में लगभग 114 संस्थानों की 480 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है. ऐसे में विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. विद्यार्थी बीते सालों की कॉलेजों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेण्ड का अनुमान लगा सकते हैं. विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार गत सालों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करें. जोसा काउंसलिंग में कॉलेजों को भरने से पहले अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें, ताकि गलती होने की संभावना कम हो. कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पहले अवश्य चेक करें, क्योंकि लॉक करने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे.

पढ़ें:JoSAA Counselling 2021: IIT और NIT प्लस सिस्टम में स्विचिंग पर होगा डुअल वेरिफिकेशन

पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक से होगा: आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भरी हुई कॉलेज सीट आवंटन में सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा. ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगिरी वाले स्टूडेंट्स को उनकी कैटेगिरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी. इस प्रकार कैटेगिरी वाले विद्यार्थियों को ओपन व कैटेगिरी, दोनों में से सीट रैंक अनुसार मिल सकती है.

पढ़ें:कोविड-19 के चलते जेईई एडवांस स्टूडेंट को राहत, कैटेगरी दस्तावेज ऑनलाइन रिपोर्टिंग में कर सकेंगे अपलोड

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज: जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई मेन व एडवांस्ड का प्रवेश पत्र स्कैन कर अपलोड करने (Documents for JoSAA online reporting) होंगे. ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के विद्यार्थियों को 1 अप्रैल, 2022 के बाद का कैटेगिरी सर्टिफिकेट देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनकी कैटेगिरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details