राजस्थान

rajasthan

सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का आगाज...23 फरवरी से होंगी परीक्षाएं

By

Published : Feb 21, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 7:48 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में पहले दिन 23 फरवरी को देश के इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर संस्थानों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों बीटेक, बीआर्क और बीप्लानिंग की सीटों पर होने वाले प्रवेश के लिए परीक्षाएं होंगी.

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021,  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा 2021, Kota B arch B Planning Exam, JEE Main National Testing Agency, B Tech Engineer IIT IIIT NIT, Engineering Entrance Exam JEE Main 2021, National Testing Agency Exam 2021
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021

कोटा. सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का आयोजन 23 फरवरी से हो रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में पहले दिन 23 फरवरी को देश के इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर संस्थानों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों बीटेक, बीआर्क और बीप्लानिंग की सीटों पर होने वाले प्रवेश के लिए परीक्षा होगी.

इसके बाद 24 फरवरी से 26 तक बी-टेक की सीटों पर एडमिशन के लिए एग्जाम लिया जाएगा. ऐसे विद्यार्थी जो बीआर्क और बीप्लानिंग दोनों ही परीक्षाओं में संयुक्त तौर पर सम्मिलित हो रहै हैं. उन्हें 23 फरवरी को शाम का स्लॉट आवंटित किया गया है. इन विद्यार्थियों को उपरोक्त संयुक्त परीक्षा के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. यह सभी विद्यार्थी दोपहर 3:00 से 6:30 बजे के मध्य परीक्षा देंगे.

पढ़ें- जज से शादी करने वाली पिंकी मीणा की जमानत अवधि पूरी, आज जाएंगी जेल

परीक्षा केंद्र पर विभिन्न नियमों की पालना के अतिरिक्त भी बीआर्क की प्रवेश परीक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों को विशेष हिदायत है कि ड्राइंग की परीक्षा हेतु उन्हें स्वयं का ज्योमेट्री-बॉक्स, पेंसिल, इरेज़र और कलर्स लेकर जाने होंगे. ड्राइंग-शीट परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध होगी, लेकिन वर्कशीट पर वाटर-कलर के उपयोग की मनाही है.

बी-आर्क और बी-प्लानिंग की परीक्षा 4 नहीं दो बार

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण आपात-परिस्थितियों के चलते शैक्षणिक-वर्ष 2020-21 में विद्यार्थियों की पढ़ाई अत्यधिक बाधित हुई. यही कारण रहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन परीक्षा इस पूरे साल में दो की जगह 4 बार आयोजित करने का फैसला लिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीटेक सीटों में प्रवेश के लिए जेईई मेन परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च अप्रैल मुंबई में 4 बार किया जाएगा. लेकिन बी-आर्क और बी-प्लानिंग की सीटों में प्रवेश के लिए केवल फरवरी और मई में ही परीक्षा होंगी.

कोटा के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने लॉगिन करना होगा. लॉगिन के बाद विद्यार्थी को कोविड -19 से संबंधित एक अंडरटेकिंग देनी होगी. जिसमे विद्यार्थी से कोविड ले लक्षण के बारे में पूछा गया है. एडमिट कार्ड के साथ स्टूडेंट को सेल्फ डिक्लेरेशन का फॉर्मेट भी दिया गया है. जिसे भरकर एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा. इस सेल्फ डेक्लरेशन फॉर्म में विद्यार्थी को स्वयं को फोटो, साइन, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान भी लगाना है.

Last Updated :Feb 21, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details