राजस्थान

rajasthan

इंजीनियरिंग एंट्रेंस की कोचिंग केवल 3 रुपए में, कोटा का ये संस्थान लेकर आया वज्र 111 स्कीम

By

Published : Oct 18, 2022, 10:37 PM IST

कोटा का एक कोचिंग संस्थान भी केवल 3 रुपए में बच्चों को पढ़ाने की स्कीम लेकर आया (Engineering entrance coaching in Rs 3 in Kota) है. इसमें विद्यार्थियों को कोटा में रहने खाने-पीने के साथ सभी सुविधाएं फ्री मिलेंगी. इसके साथ ही वह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए जेईई मेन और एडवांस्ड की कोचिंग भी कर सकेंगे.

Engineering entrance coaching in Rs 3 in Kota, know the scheme and other details
इंजीनियरिंग एंट्रेंस की कोचिंग केवल 3 रुपए में, कोटा का ये संस्थान लेकर आया वज्र 111 स्कीम

कोटा.कोटा के कोचिंग संस्थान अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आ रहे हैं. जिनमें प्रवेश परीक्षा देकर विद्यार्थी स्कॉलरशिप और इनाम जीत सकते हैं. इसी तरह से कोटा का एक कोचिंग संस्थान केवल 3 रुपए में बच्चों को पढ़ाने की स्कीम लेकर आया (Engineering entrance coaching in Rs 3 in Kota) है. जिसमें विद्यार्थियों को कोटा में रहने खाने-पीने के साथ-साथ सारी सुविधाएं फ्री मिलेगी. इसके साथ ही वह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन और एडवांस्ड की कोचिंग भी कर सकेंगे.

ऐसा दावा कोटा के वाइब्रेंट कोचिंग संस्थान ने हॉस्टल फैसिलिटी उपलब्ध करवाने वाले स्टार्टअप हेलो वर्ल्ड के साथ मिल वज्र 111 स्कीम लॉन्च कर किया है. संस्थान के निदेशक एमएस चौहान ने बताया कि बच्चों को कोचिंग, मैस व हॉस्टल के एक-एक रुपए सालाना देने होंगे. इसके अलावा विद्यार्थी को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके साथ ही कोचिंग संस्थान में ऑफलाइन कोचिंग स्टडी मैटेरियल भी फ्री मिलेगा. उन्हें बोर्ड परीक्षाओं की क्लासेज भी दी जाएगी.

कोटा में मिल रही इंजीनियरिंग एंट्रेंस की कोचिंग केवल 3 रुपए में

पढ़ें:Kota Coaching Centers: कोटा की कोचिंग को चुनौती देने पहुंचे दो नए प्लेयर! फैकल्टी के जोड़-तोड़ की "हॉर्स ट्रेडिंग" जारी

प्रैक्टिकल, कम्प्यूटर लैब और डाउट काउंटर भी पूरी तरह से फ्री होगा. इन्हें फीस देकर पढ़ने वाले बच्चों के बीच में ही समायोजित कर पढ़ाया जाएगा. साथ ही किसी भी बच्चे को यह अहसास नहीं करवाया जाएगा कि वह निशुल्क पढ़ रहा है. हेलो वर्ल्ड के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ अग्रवाल का कहना है कि कोचिंग संस्थान के चुने गए विद्यार्थियों से 3 रुपए के अलावा कुछ नहीं लिया जाएगा. इनके लिए कोटा में कोचिंग संस्थान के नजदीक ही हॉस्टल दिए जाएंगे. जहां का मैस और सभी सुविधाएं उन बच्चों को मिलेगी.

पढ़ें:Affordable coaching in Rajasthan: कोटा के महंगे कोचिंग संस्थानों को चुनौती दे रहे नए संस्थान, लाखों की जगह कुछ हजार ही ले रहे फीस

इस तरह से कर सकेंगे पार्टिसिपेट, रजिस्ट्रेशन भी फ्री:वज्र 111 स्कीम के तहत विद्यार्थियों को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. इसमें 150 के तीन स्लॉट में प्रतिदिन 450 विद्यार्थी एग्जाम दे सकते हैं. जिसके लिए निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोचिंग संस्थान की वेबसाइट पर जाकर करवाना होगा. ऑनलाइन एग्जाम की डेट विद्यार्थी खुद चुन सकता है. जिसमें मार्च 2023 तक यह एग्जाम विद्यार्थी दे सकेगा. एग्जाम में बोर्ड परीक्षा से संबंधित एनसीईआरटी सिलेबस का ही प्रश्न पत्र पूछा जाएगा.

पढ़ें:कोटा की रीढ़ है 4000 करोड़ की कोचिंग इंडस्ट्री, होम ट्यूशन से हुई थी शुरुआत...आज मेडिकल, इंजीनियरिंग में है सिरमोर

एमएस चौहान के अनुसार एग्जाम के जरिए चुने गए विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन और उसके बाद एक इंटरव्यू होगा. जरूरत पड़ने पर इन विद्यार्थियों का दोबारा टेस्ट भी लिया जा सकता है. इसके बाद इन्हें प्रवेश दे दिया जाएगा. जनवरी से 12वीं वाले बच्चों के लिए क्लासेज शुरू हो जाएंगी, जबकि अप्रैल से 11वीं वाले बच्चों के लिए क्लास शुरू होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details