राजस्थान

rajasthan

कोटा में अतिक्रमण कर बनाए गए मकान जमींदोज, विरोध पर महिलाओं पर भाजीं लाठियां

By

Published : Jun 17, 2021, 6:51 PM IST

कोटा में पुरोहित जी की टापरी के कैनाल रोड पर शिवाजी नगर में हुए अतिक्रमण को यूआईटी ने ध्वस्त कर दिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि नहर के किनारे अकेले उनके आठ मकान ही अतिक्रमण कर नहीं बनाए गए हैं. सैकड़ों मकान बने हुए हैं, लेकिन केवल उन्हीं के मकान तोड़े जा रहे हैं. इस दौरान कुछ महिलाओं ने यूआईटी दस्ते का विरोध किया तो महिला पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग करके उन्हें हटाया.

Rajasthan News,  Kota News,  Kota News In Hindi,  Encroachment Demolished,  Anti Encroachment Squad,  अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से दुखी महिलाएं

कोटा. नगर विकास न्यास की ओर से गुरुवार को पुरोहित जी की टापरी कैनाल रोड पर शिवाजी नगर में अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान मौजूद अधिकारियों और पुलिस टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. कुछ महिलाएं यूआईटी के दस्ते से उलझ गईं और हंगामा हुआ और पुलिस की ओर से हुए बल प्रयोग में एक महिला को चोटिल भी हो गई.

पढ़ें:जोधपुर थाने में अफीम पार्टी मामले में कार्रवाई, 2 पुलिसकर्मियों को थाने से हटाया गया, जांच के आदेश

हालांकि, अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई को जारी रखा और 8 मकानों को अतिक्रमण करने बनाए गए हिस्से को तोड़ दिया गया. इन लोगों ने 60 फीट सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ था. करीब ढाई घंटे तक कार्रवाई चली. जिन लोगों के मकान तोड़े गए थे, उन्होंने आरोप लगाया कि 40 साल से उन्होंने इसी तरह से मकान बनाए हुए थे, लेकिन अचानक से बिना सूचना दिए उनके मकानों को तोड़ दिया गया. अगर उन्हें समय मिलता, तो वे खुद भी अतिक्रमण हटा लेते. नगर विकास न्यास के तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र का कहना है कि शिकायत के बाद उन्होंने कार्रवाई की है. सभी को 15 दिन पहले आकर चेतावनी दी गई थी जिसके बाद ही कार्रवाई की गई है.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

नगर विकास न्यास और पुलिस की ओर से पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई. साथ ही निगरानी रखने के लिए भी ड्रोन कैमरे से पूरे एरिया को शूट करवाया गया. कमांडो के अलावा चार थानों कर फोर्स भी मौके पर मौजूद थी. किसी भी व्यक्ति को अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान सड़क पर आने नहीं दिया गया.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से दुखी महिलाएं

यूआईटी कार्मिकों और मजदूरों ने हटाए दुकानों में रखे सामान

जिन लोगों के मकान टूट गए थे, उन्होंने विरोध भी किया. इस दौरान दो महिलाएं संतोष वर्मा और एक अन्य पुलिस से उलझ गई. जिन लोगों के मकान तोड़े जा रहे थे, वे रोते-बिलखते हुए अधिकारियों से गुहार कर रहे थे कि उनके मकानों को न तोड़ा जाए. कुछ मकानों में दुकानें भी थी, जहां पर सामान रखा हुआ था. ऐसे में कार्रवाई के पहले इस सभी सामानों को शिफ्ट करवाया गया. दुकानदारों ने कहा कि उन्हें इस संबंध में नहीं बताया.

पूरे कैनाल रोड पर हुआ है अतिक्रमण

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूरे कैनाल रोड पर ही अतिक्रमण करके निर्माण किए गए हैं. यूआईटी ने मनमाने रूप से कार्रवाई करते हुए केवल 8 मकानों को ही चिन्हित करके तोड़ा गया. अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान यूआईटी के उप सचिव मोहम्मद ताहिर, तहसीलदार गजेंद्र सिंह, राम कल्याण यादवेंद्र, कैलाश चंद मीणा, पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीणा और थानाधिकारी आशीष भार्गव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details