राजस्थान

rajasthan

Kota News : बालिका पर श्वानों ने किया हमला...घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Nov 25, 2021, 11:13 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 10:33 AM IST

Dogs attacked 10 year old girl in Kota

कोटा शहर में शाम को ट्यूशन जा रही एक बालिका पर आवारा श्वानों (Dogs attack) ने हमला कर दिया. श्वानों ने कई जगह बालिका को काटा है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

कोटा. शहर के बजरंग नगर इलाके के श्रीराम विहार कॉलोनी में एक बालिका पर आवारा श्वानों ने हमला कर दिया. श्वानों ने बालिका को कई जगह पर काटा और घसीटा भी. हालांकि बालिका के तेज चिल्लाने और रोने पर उसकी मां घर से बाहर निकली और बच्ची को बचाया.

जानकारी के मुताबिक लोकेश गोयल की बेटी खुशी श्री राम विहार कॉलोनी के अपने घर से शाम को करीब 6 बजे ट्यूशन जा रही थी. घर से दो प्लॉट छोड़कर वह बाहर निकली थी कि गली में पहले से ही मौजूद तीन से चार आवारा श्वानों ने हमला कर दिया. श्वानों ने बालिका को कई जगह पर काट भी लिया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बालिका पर श्वानों ने किया हमला

पढ़ें Kota News: दिनदहाड़े हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरह से आवारा श्वान बालिका पर हमला कर रहे हैं. खुशी के परिजनों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद वह बच्ची को अस्पताल लेकर गए. जहां पर उसके रेबीज के इंजेक्शन लगवाए गए हैं.खुशी के चाचा सुमित गोयल का कहना है कि आसपास के लोग आवारा श्वानों को खाने पीने की चीज डालते हैं. जिसके चलते यह गली में ही डेरा जमाए रहते हैं.

बजरंग नगर इलाके के नवीन चौधरी ने नगर निगम और जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आवारा श्वान कई लोगों पर हमला कर चुके हैं. इनका आतंक बना हुआ है, लेकिन शिकायत के बावजूद किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Last Updated :Nov 26, 2021, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details