राजस्थान

rajasthan

JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के रजिस्ट्रेशन में रिकॉर्ड गिरावट... 2 लाख 43 हजार स्टूडेंट हुए कम

By

Published : Jul 21, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 10:08 AM IST

जेईई मेन 2022 परीक्षा के जून में आयोजित हुए पहले सेशन (JEE Main 2022 July session) के लिए 8 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जबकि जुलाई के सेशन में 6 लाख 29 हजार विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है. जबकि जेईई मेन परीक्षा के इतिहास में पहले से दूसरे सेशन में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होती रही है. लेकिन इस बार संख्या घटी है.

JEE MAIN 2022
जुलाई सेशन के रजिस्ट्रेशन में रिकॉर्ड गिरावट

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 में पहले (JEE Main 2022 July session) सेशन से दूसरे में विद्यार्थियों की संख्या में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिली है. जून में आयोजित हुए पहले सेशन के लिए 8 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जबकि जुलाई के सेशन में 6 लाख 29 हजार विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है.

जबकि जेईई मेन परीक्षा के इतिहास में पहले से दूसरे सेशन में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होती रही है. पहली बार पहले सेशन की अपेक्षा दूसरे सेशन में 2 लाख 43 हजार बच्चों की रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या में यह कमी इंजीनियरिंग शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों के लगातार कम हो रही रुचि को प्रदर्शित करती है. बता दें कि जेईई मेन जुलाई सेशन का आयोजन आगामी 25 जुलाई से किया जाना है. उन्होंने कहा कि रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या में कमी के कारणों को भी जानने की आवश्यकता है. एनटीए व उच्च शिक्षण संस्थानों को अध्ययन करना चाहिए है, क्योंकि विद्यार्थियों का इंजीनियरिंग की और कम होता रुझान इंजीनियरिंग सेक्टर को कमजोर करेगा.

जेईई मेन 2021 में बढ़ें थे करीब डेढ़ लाख स्टूडेंटः बीते साल 2021 में जेईई मेन परीक्षा में हर सेशन में बच्चों की बढ़ोतरी हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में 4 सेशन आयोजन की घोषणा जेईई मेन 2021 के लिए की थी. लेकिन कोविड-19 के चलते इनमें कमी हो गई. तीन सेशन 2021 में आयोजित हो पाए थे. रजिस्ट्रेशन की बात की जाए तो मार्च सेशन में 6 लाख 19 हजार, जुलाई में 7 लाख 9 हजार और अगस्त में 7 लाख 67 हजार स्टूडेंट्स थे. ऐसे में पहले सेशन से दूसरे में करीब 90 हजार स्टूडेंट्स बढ़ें थे. दूसरे से तीसरे में 58 हजार स्टूडेंट्स ज्यादा रजिस्टर्ड थे. पहले सेशन से अंतिम सेशन में 1 लाख 48 हजार विद्यार्थियों ने ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे. जबकि यूनिक कैंडीडेट्स में रजिस्ट्रेशन 10 लाख 48 हजार 12 ने कराया था. इसमें से परीक्षा देने वालों में 9 लाख 39 हजार 8 थे.

पढ़ें.JEE Mains Result: मजदूर के बेटे ने JEE मेंस में किया कमाल, दीपक प्रजापति ने 99.93 % लाकर पिता का नाम किया रोशन

नाटा - 3 के लिए बोर्ड की बाध्यता हटाईःकाउंसिल आफ आर्किटेक्चर ने 5 वर्षीय बीटेक आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नाटा 3 के लिए 12वीं बोर्ड की प्रतिशत बाध्यता समाप्त कर दी गई है. पहले स्टूडेंट्स के 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में न्यूनतम एग्रीगेट 50 प्रतिशत अंक और सभी विषयों का एग्रीगेट भी 50 प्रतिशत होना आवश्यक है. जबकि अब बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स विषय से उत्तीर्ण सभी विद्यार्थीयों को आगामी 7 अगस्त को आयोजित की जाने वाली नाटा -3 परीक्षा के लिए पात्र घोषित कर दिया गया है. देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नाटा 3 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिए गए हैं. इसके लिए विद्यार्थी आगामी 27 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Last Updated : Jul 22, 2022, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details