राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़: 17 क्विंटल खैर की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2021, 8:21 PM IST

चित्तौड़गढ़ में निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही लाखों रुपए की 17 खैर की लकड़ी पकड़ी है. अवैध रूप से खैर की लकड़ी परिवहन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया. इनसे खैर की लकड़ी के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

Chittorgarh news  rajasthan latest news  लकड़ी से भरा ट्रक  crime in Chittorgarh  निंबाहेड़ा थाना पुलिस  चित्तौड़गढ़ पुलिस  Nimbahera Police Station  Chittorgarh Police
लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

चित्तौड़गढ़.लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी की ओर से एएसआई देवेंद्र सिंह मय जाब्ता के चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित वंडर चौराहा पर नाकाबंदी की. इसी दौरान नीमच की ओर से एक ट्रक आया, जिसे रुकने का इशारा किया.

पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर चालक से इसमें भरी सामग्री के बारे में पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली और ट्रक के भीतर खैर की गीली लकड़ी भरी हुई थी, जिसके परिवहन का अनुज्ञा पत्र चालक के पास नहीं था. पुलिस ने इसका वजन करवाया तो ट्रक से 17 क्विंटल खैर की लकड़ी पकड़ी गई है, जिसका मूल्य लाखों रुपए बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पर छापा

मामले में पुलिस ने ट्रक चालक हरियाणा में नूह मेवात जिले के शाहपुर निवासी हाशिम हुसैन मेव और उसके साथी जावेद हुसैन मेव को गिरफ्तार किया है. पुलिस अवैध खैर की लकड़ी को लेकर आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि यह खैर की लकड़ी चित्तौड़गढ़ में आस-पास के जिले से दिल्ली-एनसीआर की गुटखा फैक्ट्री में परिवहन किया जा रहा हो.

कोटा के सांगोद में अज्ञात चोरों ने बनाया सुने मकान को निशाना

सांगोद में बुधवार को वन विभाग नाके के सामने एक सुने मकान को चोरों ने निशाना बना लिया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी पर हाथ साफ कर गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. सांगोद में चोरी की वारदातों के खुलासे में पुलिस की नाकामी से चोरों के हौंसले इतने बढ़ रहे हैं कि दिनदहाड़े भी शहर में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. चोरों में पुलिस का कोई डर नजर नहीं आ रहा. बुधवार को भी कस्बे में कोटा रोड पर वन विभाग नाके के सामने अज्ञात चोर दिनदहाड़े सूने घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर गए. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की.

चोरों ने बनाया सुने मकान को निशाना

जानकारी के मुताबिक, सीबीईओ कार्यालय में कार्यरत रिंकेश शर्मा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ वन विभाग नाके के सामने बने मकान के एक हिस्से में रहते हैं. दूसरे हिस्से में उसका बड़ा भाई, मां और अन्य परिजन रहते हैं. बुधवार को दोपहर में अज्ञात चोर सूने मकान का फायदा उठाकर रिंकेश के घर में घुस गए और कमरों का ताला तोड़कर आलमारियों में रखे करीब दस तोले सोने व आधा किलो चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के समेत लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण एवं हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. वारदात के समय रिंकेश कार्यालय में था तो पत्नी पीहर गई हुई थी. रिंकेश का भाई घर पहुंचा तब वारदात का पता चला. कमरों में सारे सामान बिखरे पड़े थे वहीं आलमारी खुली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details