राजस्थान

rajasthan

बूंदी: ACB ने घूसखोर SHO को पकड़ा रंगे हाथ, 'Monthly Bribe' का मामला

By

Published : Aug 29, 2021, 11:56 AM IST

sho caught while taking Monthly Bribe

एसीबी भीलवाड़ा प्रथम की टीम ने बूंदी जिले के डाबी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने डाबी थानाधिकारी मानसिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई शराब की दुकान को संचालित करने की एवज में मासिक बंधी के रूप में ली गई थी.

कोटा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भीलवाड़ा प्रथम की टीम ने बूंदी जिले के डाबी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने डाबी थानाधिकारी मानसिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई शराब की दुकान को संचालित करने की एवज में मासिक बंधी (''Monthly Bribe'') के रूप में ली गई थी.

3 हत्या के मामले में 13 साल से फरार गैंगस्टर सुमेर सिंह गिरफ्तार

मिली शिकायत तो ऐसे बुना जाल

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि बूंदी के डाबी में तैनात सब इंस्पेक्टर मान सिंह जाट एक शराब ठेके के संचालक से 40 हजार रुपए और 1 पेटी शराब मासिक बंधी के रूप में मांग रहे हैं. भीलवाड़ा एसीबी प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोला राम यादव ने इसका सत्यापन कराया गया, जिसमें रिश्वत की मांग सही पाई गई. इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ट्रैप किया.

और पकड़ लिया रंगे हाथ

पुलिस निरीक्षक दीपिका राठौड़ और उनकी टीम ने रिश्वत लेते हुए मान सिंह जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मौके पर कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई के बाद मानसिंह जाट के कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में स्थित जयहिंद नगर के मकान पर भी एसीबी की टीम ने रेड मारी. यहां आरोपी के घर की तलाशी ली जा रही है. एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details